बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना हम सभी का कर्तव्य है-सिंघल
बाड़मेर 
स्थानीय नवकार बाल विद्या मंदिर हमीरपुरा बाड़मेर के पोलियो बूथ पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हेमन्त कुमार सिंघल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय कार्यालय के आषा काॅडिनेटर राकेष भाटी नवकार बाल विद्या मंदिर की प्रबंधक भावना चैधरी ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी हेमन्त कुमार सिंघल ने कहा कि बच्चों को समय-समय पर विटामिन व आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पिलाई जाने वाली दवा अवष्य पिलाएं, पोलियो की दवा बच्चों को पिलाना हम सभी का कर्तव्य है। इस दौरान आषा काॅडिनेटर राकेष भाटी ने कहा कि आषाओं द्वारा समयनुसार घर-घर घुमकर बच्चों को दवा पिलाने के लिए प्ररित किया जाता है, इसलिए आप सभी अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र ले जाकर अवष्य ही दवाई पिलानी चाहिए, इससे बच्चा पूरी तरह से स्वसथ रहता है इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक भावना चैधरी ने कहा कि संस्थान द्वारा समय-समय पर सरकार की मंषानुसार राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बढ-चढकर भाग लेकर बच्चों को लाभांविन्त किया जा रहा है। विद्यालय इस प्रकार के राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सदैव तत्पर है। वहीं कार्यक्रम के अंत में संस्था निदेषक खेतराज राठौड़ ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर आषा सहयोगिनी लीला परमार, निषा जांगिड़, नोंखा कुमारी, गणेष राठौड़, जगदीष सिंह, स्वरूप जांगिड़, वैशाली जोशी, सपना, अनवरसिंह, चैखाराम, गजेन्द्रकुमार, दिनेशकुमार, पूजा खत्री, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top