ब्रिसबेन में मोदी ने किया बापू की प्रतिमा का अनावरण
ब्रिसबेन।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण किया। बिस्बेन की रोमा स्ट्रीट स्थित पार्कलैंड में मोदी ने मूर्ति का अनावरण किया। गौरतलब है कि आज जिस प्रतिमा का अनावरण हुआ, उसे दिल्ली के मूर्तिकार ने बनाया है।

ऑस्ट्रेलिया में बसने वाले भारतीयों ने चैरिटी के माध्यम से इस प्रतिमा के लिए फंड इकट्ठा किया। अनावरण के कई घंटे पहले ही भारतीय मूल के लोग मोदी की एक झलक पाने के लिए पहुंचे। मोदी को लेकर ऑस्ट्रेलिया में कितना क्रेज है, कितनी दीवानगी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग घंटों का इंतजार करने में खुशी महसूस कर रहे है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें