कोमी एकता सप्ताह 19 से 25 नवम्बर तक मनाया जाएगा
जयपुर
भारत सरकार के निर्देशानुसार देशभक्ति एवं राष्ट्रीय अखण्डता की भावना पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह (राष्ट्रीय अखण्डता सप्ताह) मनाने का निर्णय लिया गया है।
इन निर्देशों के अनुसार 19 नवम्बर को राष्ट्रीय एकता दिवस, 20 को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस, 21 को भाषायी सामंजस्य दिवस, 22 को कमजोर वर्ग दिवस, 23 को सांस्कृतिक एकता दिवस, 24 को महिला दिवस एवं 25 नवम्बर को संरक्षण दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान सेमिनार, गोष्ठियां, कवि गोष्ठियां, बैठकें, रैलियां आयोजित करने के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 19 नवम्बर को केन्द्र एवं राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों में राष्ट्रीय अखण्डता की शपथ ली जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान (गृह मंत्रालय, भारत सरकार का स्वायत्त निकाय) कौमी एकता सप्ताह के साथ साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान आयोजित करता है एवं 25 नवम्बर को झण्डा दिवस मनाया जाता है। प्रतिष्ठान साम्प्रदायिक, जातीय, नस्लीय या आतंकी हिंसा से अनाथ या निराश्रित बच्चों की सहायता एवं पुनर्वास हेतु वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top