जोधपुर रेल मंड़ल पर सफाई अभियान 

जोधपुर 
रेलमंड़ल पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत मंड़ल रेल प्रबन्धक कार्यालय में श्रमदान द्वारा चलाया गया सफाई अभियान निर्धारित समय के दो घन्टे बाद तक चलता रहा । रेल अधिकारियों और कर्मचारियों में सफाई के प्रति जोश देखते ही बनता था । विशेषतौर पर जोधपुर रेल मंड़ल कार्यालय की महिला कर्मियों ने इस अभियान में जोरशोर से कार्य किया । मंड़ल रेल प्रबन्धक कार्यालय में आज सुबह 8 बजे से 10 बजे तक अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा श्रमदान के जरिए सफाई अभियान का आयोजन रखा गया था । सुबह 8 बजे से पूर्व ही अधिकारी तथा कर्मचारियों बड़ी संख्या में कार्यालय पंहुच गये थे । आमतौर पर पेन्टशर्ट में आफिस पंहुचने वाले रेल कर्मी सफाई अभियान के लिए पूरी तरह से तैयार होकर आये थे । कोई हाफ पेन्ट में था, तो कोई ट्रेक सूट में । सबसे पहले पौधारोपण की शुरुआत हुई । रेलवे स्काऊट कमिशनर श्री रुपेश सिंघवी के नेतृत्व में रेलवेस्काऊट के सहयोग से मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राजीव शर्मा सहित सभी अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया । इस के पश्चात्‌ विभिन्न टीम बनाकर सफाई अभियान शुरु किया गया । कार्यालय की छत , भवन पिछले हिस्से, पार्किंग के आस पास तथा ऐसी जगहों को साफ करने का कार्य शुरु किया गया जहॉ रोजमर्रा में सफाई नहीं हो पाती है । मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राजीव शर्मा तथा अन्य उच्च आधिकारियों को सफाई करते देख कर्मचारियों ने भी दुगने उत्साह से सफाई करना शुरु कर दिया । लगभग 12 ट्राली कचरा , झाड़ियॉ तथा अनुपयोगी सामान को साफ किया गया । सफाई अभियान 10 बजे तक ही निर्धारित था किन्तु 12 बजे तक रेलकर्मी स्वेच्छा से श्रमदान करते रहे। मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री शर्मा ने सभी की प्रशंसा करते हुए 2 अक्टूबर को होनेवाले सफाई अभियान में भी ऐसा ही उत्साह बनाये रखने की आशा व्यक्त की है । 
दिनॉक 28 सितम्बर को रेलवे कॉलोनियों में स्काऊट एवम्‌ गाइड द्वारा श्रमदान करके सफाई की जायेगी । इस अभियान में स्काऊट एवम्‌ गाइड द्वारा पौधारोपण भी किया जायेगा ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top