अग्रवाल महिला पंचायत के चुनाव सम्पन्न
बाड़मेर
समाज को आगे बढ़ाने में महिलाओ का बहुत बड़ा योगदान है। समाज कार्य में महिलाएं हमेषा आगे रहेगी । ये षब्द अपने अघ्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती षांति मंगल ने कहे,आगे उन्होने बताया कि हम अपने समाज में किसी भी प्रकार का कार्य करने में तत्पर है।

ला पंचायत की सहसचिव संगीता बंसल ने बताया कि इस अग्रवाल महिला पंचायत में 21 सदस्यो की कार्यकारिणी बनाई गई । बंसल ने आगे बताया कि इस महिला पंचायत की प्रत्येक महिला अपने समाज को आगेे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें