विधायक बिष्नोई की पहल पर दानदाताओं और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से तीन ब्लाॅकों में मिलेगी सुविधा
बाड़मेर।
गुड़ामलानी विधायक लाधूराम बिश्नोई के प्रयासों एवं पहल पर रविवार से जिले के तीन ब्लाॅकों में नशा मुक्ति शिविर लगाए जाएंगे। जिले के दानदाताओं और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इन शिविरों में राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क दवाओं की व्यवस्था की जाएगी। वहीं सरकारी चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। तहसील मुख्यालयों पर सात दिन तक चलने वाले इन शिविरों में विभागीय सेवाओं की स्वयं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. फूसाराम बिश्नोई मोनिटरिंगे करेंगे।
सीएमएचओ डाॅ. बिश्नोई ने बताया कि गुड़ामलानी विधायक लाधूराम बिश्नोई ने इस संबंध में जिले के तीन ब्लाॅकों गुड़ामालानी, धोरीमन्ना व सिणधरी में नशा मुक्ति शिविर लगाने का प्रस्ताव दिया था। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीनों ब्लाॅकों में आठ जून से सात दिवसीय शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। इन शिविरों की व्यवस्थाओं व अन्य सुविधाओं के लिए तीन स्थानीय दानदाताओं ने संपूर्ण सहयोग दिया है। विधायक बिश्नोई के प्रेरणा से दानदाता मुंबई निवासी किशोर जैन, मंगले की बेरी निवासी डीके ढाका, सूरत निवासी अणदाराम ढाका व दबोई निवासी चोखाराम सुथार ने शिविरों की व्यवस्था का बेड़ा उठाया है। विधायक बिश्नोई ने दानदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही अन्य दानदातों को भी अपने क्षेत्र के लोगों व समाज के उत्थान और विकास के लिए सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में खासकर इन ब्लाॅकों में कई लोग नशे के आदी हैं और उनकी इस लत को छुड़ाने का वे हर संभव प्रयास करेंगे। वहीं सीएमएचओ डाॅ. फूसाराम बिश्नोई ने बताया कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नशा मुक्ति दवा एवं परामर्श दिया जा रहा है। जिलावासी किसी भी सीएचसी या जिला अस्पताल में जाकर ईलाज करवा सकते हैं, जहां उन्हें निःशुल्क दवाओं के साथ बेहतर उपचार मिलेगा। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top