जोधपुर रेल ने दस दिनो में 35.15 करोड़ रुपये की आय 
जोधपुर
जोधपुर रेल मंडल द्वारा पिछले दस दिनो में 35.15 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड आय हुई है।  
 जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार 11 अप्रैल से 20 अप्रैल तक 10 दिनों में जोधपुर रेल मंड़ल को यात्री आय से 9.07 करोड़ रुपये , मालभाड़ा आय से 24.45 करोड़ रुपये , अन्य कोचिंग आय से 1.52 करोड़ रुपये तथा विविध आय से 10.74 लाख रुपये सहित कोल 35.15 करोड़ रुपये की आय अर्जित हुई है । इस दौरान आरक्षण केन्द्र से 97 हजार यात्रियों ने आरक्षित टिकट तथा टिकट खिड़की से 7.87 लाख यात्रियों द्वारा अनारक्षित टिकट सहित कुल 8.84 लाख यात्री टिकट जारी किये गये ।उल्लेखनीय है कि 1अप्रैल से 10 अप्रैल तक जोधपुर रेल मंडल को कुल 33.86 करोड़ रुपये की आय हुई थी । इस प्रकार जोधपुर रेल मंड़ल की प्रतिदिन यात्री आय 1.01 करोड़ रुपये तथा प्रतिदिन माल भाड़ा आय 2.32 करोड़ रुपये रिकॉर्ड़ की गई है ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top