कांग्रेस का शासन आम आदमी के बारे में सोचता हैंः बेग

बाड़मेर।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव मिर्जा बेग मंगलवार को बाड़मेर पहुचे और उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में मिर्जा बेग ने कहा कि कांग्रेस का शासन, प्रशासन आम आदमी के बारे में सोचता हैंै और उसी के अनुरूप कार्य करता हैं। उन्होंने कहा कि देश में गुजरात का माॅडल को भाजपा पेश कर रही हैं लेकिन हकीकत यह हैं कि गुजरात में राजस्थान से मंहगा बिक रहा हैं जबकि वहां पर रिफायनरी तक लगी हुई हैं। उन्होंने मोदी सरकार को आडे हाथो लेते हुए कहा कि मोदी सरकार ने टाटा, रिलांयस, एस.आर, अडाणी जैसे बड़े ग्रुप को करोड़ों रूपए का फायदा पहुंचाकर सरकारी खजाने का दुरूपयोग किया। प्रदेश मंे भाजपा की सरकार आने के बाद आम आदमी परेशान हो रहा हैं। उनके कोई कार्य नहीं हो रहे हैं। भाजपा के बाड़मेर से रिफायनरी को हटाने के प्रयासों को भी कांग्रेस ने आंदोलन कर नाकाम कर दिया। बेग ने कहा कि नरेगा मजदूरी वर्तमान सरकार मजदूरों को वितरित नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की कांगे्रेस सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के 3 करोड़ बच्चों को छात्रवृति दिलाने के प्रयास करते हुए गुजरात सरकार द्वारा इस पर लगा रखी रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को फटकार लगाई हैं। 
कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष फतेह खान की अध्यक्षता ने राष्ट्रीय सचिव को बाड़मेर में कांग्रेस की चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी दी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के हरीसिंह, नगर परिषद सभापति उषा जैन, उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी, मेवाराम सोनी, शांति मंगल, संतोष चैधरी, कमला चैहान, जगजीवनराम, गोरधनसिंह, दमाराम, नजीर मोहम्मद, ठाकराराम माली, शंकरसिंह, दीन मोहम्मद, मुकेश जैन, बलवीर माली, रफीक मोहम्मद, मोहनलाल सोंलकी, हरनारायण रामावत, रेंवतसिंह, महादेवसिंह, महावीर बोहरा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top