जैन दर्शन- ज्ञान चित्र प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ
बाड़मेर।
स्थानीय जैन न्याति नोहरे में जैन जागृति मंच एवं इंडिया एगेंस्ट वाॅयलेंस के संयुक्त तत्वाधान में साध्वी सुरजंना श्री एवं सिद्धांजना श्री की प्ररेणा से जैन दर्शन- ज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा किया गया। प्रदर्शनी अवलोकन के पश्चात् धार्मिक कार्यक्रम में जैन जागृति मंच के अध्यक्ष किशनलाल वडेरा ने कहा कि जैन धर्म को जनधर्म बनाने के उद्देश्य से जन-जन तक इस धर्म के सिद्धान्तों व विचारों को प्रदर्शती करने के लिए प्रदर्शनियां महत्वपूर्ण कड़ी है।
विधायक मेवाराम जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी संतानों को पैसों से पहले संस्कार देने की आवश्यकता है, आज वर्तमान समय मेें युवावर्ग मांस -मदिरा वव्यभिचार जैसे व्यसनों की गर्त में जा रहे है उनके लिए यह प्रदर्शनी अंधेरे में दीपक का कार्य करेगी। संस्था द्वारा युवा जागृति के उद्देश्य से किए जा रहे इस अनुठे कार्य के लिए संस्था साधुवाद की पात्र है यह कार्य सराहनीय है तथा भविष्य में भी इस तरह के युवा जागृति के कार्य करते रहे।
प्रदर्शनी निर्देशक शिक्षाविद् डाॅ. बंशीधर तातेड़, ने बताया कि यह प्रदर्शनी युवा जागृति के उद्देश्य को लेकर आयोजित की गई है जिसे सर्वप्रथम बाड़मेर शहर में तत्पश्चात् जिले के विभिन्न छोटे - बड़े कस्बों, गांवो में जिस के तहत् प्रथम चरण में चैहटन, धोरीमन्ना, रामसर, विशाला इत्यादि गांव में प्रदर्शती की जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए इंडिया एगेंस्ट वाॅयलेंस के संयोजक मुकेश बोहरा ने बताया कि यह प्रदर्शनी तीन दिन तक स्थानीय न्याति नोहरा में प्रदर्शती की जाएगी।
इंडियां एगेंस्ट वाॅयलेंस के प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि इस प्रदर्शनी के अन्तर्गत दिनांक 13 अप्रैल भगवान महावीर जन्म कल्याणक के दिन दोपहर में दो बजे प्रदर्शनी के चित्रों से संबंधित प्रश्नोतरी का आयोजन जैन न्याति नोहरे में किया जाएगा जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को समाजसेवी लूणकरण भंवरलाल बोथरा परिवार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के संयोजक वीरचंद वडेरा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर खरतरगच्द संघ अध्यक्ष मांगीलाल मालू, भूरचंद बोहरा, दुर्गादास पड़ाईया, प्रीतम जैन, कवि गौतम‘चमन’, संजय बोहरा, पवन मालू, पवन संखलेचा, हितेश बोहरा, कैलाश बोहरा, जितेन्द्र बांठिया, कुशल वाटिका बालिका मंडल अध्यक्षा डिम्पल बोहरा, सुशीला धारीवाल, कंचन जैन सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें