चुनावों को लेकर तूफानी दौरा जोरो पर
बाड़मेर
भाजपा नेताओं ने आज विधानसभा चैहटन क्षेत्र के धनाऊ, सैड़वा, साता सहित कई गांवों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान आम जन सभा का आयोजन किया गया। सभा में आमजन की समस्या से रूबरू होते हुए उन्हे विश्वास दिलाते हुए कहा की आप की समस्याओं को पूर्ण रूप से दुरस्त कर दी जायेगी। सभा को सम्बोधित करते हुए चैहटन विधायक तरूण राय कागा ने कहा कि आज हमारे देश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, गरीबी सहित कई समस्याओं से झूझ रहा है। हमें इन सब समस्याओं को जड़ से उखाड़ फैकने का वक्त आ गया है। वहीं कागा ने कहा कि जाति वाद से ऊपर उठकर 36 कौम को साथ लेकर आगामी 17 अपे्रल को लोकसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन में भारी मतदान करके भाजपा के प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चैधरी को विजयी दिलानी होगी और हमे सिर्फ इनता ही नहीं पूरे प्रदेश देश में अपने क्षेत्र में भाजपा की ताकत दिखाते हुए रिकार्ड जीत दिलाते हुए अपने कार्य को पूर्ण करे। आप सभी ने विधानसभा में जो जोश दिखाया था उसी जोश को साथ इस लोकसभा चुनावों में दिखाना है। जिससे हमारे नरेन्द्र भाई मोदी का जो मिशन 272 प्लस है उसे परा करने में पीछे नहीं रहेंगे।
जिला प्रवक्ता मांगीलाल महाजन ने बताया कि सभा को सम्बोधित करते हुए कर्नल सोनाराम चैधरी ने कहा कि हमे राष्ट्र हित के लिए एक जुट होकर नरेन्द्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। इस दौरान सभा में रावणा राजपूत समाज व भील समाज ने एक जुट होकर कर्नल सोनाराम के समर्थन में वोट देने की अपील की। वहीं सर्व समाज के लोगों ने भी भारी मतों से जीत दिलाने का वादा किया।
इस चुनावी दौरे के दौरान आदूराम मेघवाल, मेवाराम ब्लाॅक अध्यक्ष, पीयूष डोसी, रूपसिंह राठौड़, बालाराम विश्नोई, गणपतसिंह पूर्व प्रधान, हिन्दूसिंह राठौड़, मानाराम मेघवाल सरपंच लीलसर, मगाराम सरपंच धनाऊ, डाॅ. पूराराम यूवा नेता मेघवाल समाज, आसूराम मेघवाल, मूलाराम पूर्व प्रधान, गणपतसिंह बाखासर, फैजू खां बिजासर, लूम्बाराम सुथार, डूंगराराम सुथार, प्रतापराम मेघवाल, धर्मसिंह राजपूत, पीर सिलाद मौलाना दोष मौहम्मद दस, खेताराम माराज अध्यक्ष भारतीय संघ, अली मोहम्मद शाऊद, सरदाराराम रबारी, मिठूराम भील, भगवानाराम प्रजापत, रावताराम कोली, गौमताराम मेघवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बाड़मेर शहर में भाजपाईयों का जनसम्पर्क जोरों पर
बाड़मेर । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के वार्ड संख्या 8 व 9 में नगर अध्यक्ष प्रकाश सर्राफ के नेतृत्व में भाजपा के पक्ष में जन सम्पर्क किया।
जिला प्रवक्ता मांगीलाल महाजन ने बताया कि इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला महामंत्री रतनलाल बोहरा, वरिष्ठ नेता अमृतलाल जैन, पूर्व पार्षद मदनलाल चण्डक, मदनलाल बोथरा, सम्पतराज छाजेड़, जगदीश चन्द्र खत्री, श्रवण मालू, बाबुलाल वडेरा, युवा नेता कपिल चण्डक, कैलाश आचार्य, सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने जन सम्पर्क कर 17 अप्रेल को भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चैधरी के पक्ष में मतदान कर देश में नरेन्द्र भाई मोदी के हाथ मजबूत करने की अपील की।
.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें