गहलोत की राजस्थान से हुई छुट्टी, शैलजा को बनाया राजस्थान प्रभारी
जयपुर।
लोकसभा चुनावों पहले कांग्रेस पार्टी ने गुरूवार को संगठन में फेरबदल किया है। चुनाव लड़ने वाले महासचिवों की संगठन से छुट्टी कर दी है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को गुजरात कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उनकी जगह पूर्व मंत्री कुमारी शैलजा को राजस्थान का प्रभार दिया गया है। मौजूदा समय में मुंबई के सांसद गुरूदास कामत गुजरात कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और वे फिलहाल मुंबई में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।
इसके चलते गहलोत को गुजरात के प्रभारी की नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश के संगठन प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री की जगह अविनाश पांडेय यूपी का प्रभार सौंपा गया है जबकि सत्यव्रत चतुर्वेदी को बिहार की जिम्मेदारी दी गई है।
साथ ही राजीव शुक्ला को हिमाचल व उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी ने अपने मीडिया सेल में भी बदलाव करते हुए मनीष तिवारी व रणदीप सुरजेवाला का मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें