
मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं। भाजपा ने शनिवार को जारी चौथी सूची में मोदी को वाराणसी से टिकट दिया है। सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल अगले हफ्ते वाराणसी जा रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि हालांकि आप ने अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद ही इस बात पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव में खड़े हुए थे। शीला को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें