मोदी के लिए भविष्यवाणी, वाराणसी में हारेंगे!
पटना।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी सीट से पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर कटाक्ष करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भविष्यवाणी करते हुए दावा किया कि वाराणसी में मोदी चुनाव हार जाएंगे।
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि मोदी लोकसभा चुनाव में वाराणसी में पराजित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि वाराणसी एक धर्मनिरपेक्ष जगह है और वहां के लोग सांप्रदायिक मोदी को परास्त करेंगे।
लालू प्रसाद ने कहा कि उनकी पार्टी का एक मात्र अभियान सांप्रदायिक शक्तियों को पराजित करना है ताकि वे दिल्ली में सत्ता हासिल नहीं कर सकें।
छोटे दिल के हैं मोदी
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि सूबे की जनता समझदार है और आने वाले चुनाव में सांप्रदायिक ताकतों को करारा जवाब देगी। मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि लोग जान गए हैं कि मोदी बहुत छोटे दिल के हैं।
मथुरा एक कार्यक्रम में आए अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली की सत्ता में उत्तर प्रदेश की हमेशा से बड़ी भूमिका रही है। प्रदेश की जनता समझदार है और निर्णय लेना जानती है। जब यूपी की जनता निर्णय लेगी तो साप्रंदायिक शक्तियों को पीछे छोड़ देगी। वाराणसी की जनता को फैसला लेना है कि किसे वह अपना वोट देगी।
तीखे जुबानी हमले
अखिलेश ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए बड़ा दिल चाहिए, जबकि मोदी का दिल तो बहुत छोटा है। सीएम ने कहा कि जनता जान गई है कि मोदी बहुत ही छोटे दिल के हैं।
देश की जनता जानती है कि देश का प्रधानमंत्री सेक्युलर हो, किसान के हित देखने वाला हो। देश में प्रचार किया जा रहा है कि गुजरात में सबसे ज्यादा विकास हो रहा है तो कम्युनल फोर्सेज को क्यो आगे ला रहे हैं।
मीडिया पर केजरीवाल द्वारा की गई टिप्पणी पर पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा कि केजरीवाल 50 दिन सरकार में रहे और "आप" को मीडिया ने ही बनाया। अब के जरीवाल मीडिया के खिलाफ ही बोल रहे हैं। मीडिया के बारे में केजरीवाल को ऎसा बयान नहीं देना चाहिए था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें