
झुंझुनूं से राजबाला और उदयपुर से रघुवीर मीणा को टिकट
जयपुर।
लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने गुरूवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में राजस्थान की दो और सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं। इनमें झुंझुनूं से राजबाला ओला और उदयपुर से रघुवीर सिंह मीणा को टिकट दिया गया है।
हालांकि बड़े नामों को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश की आठ सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। लेकिन भाजपा ने अभी तक एक भी सीट पर अपना प्रत्याशी तय नहीं किया है।
इससे पहले कांग्रेस ने 8 मार्च को अपनी पहली सूची जारी की थी। इसमें कुल 192 नामों में से राजस्थान की 6 सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित किए गए थे। इनमें बीकानेर से शंकर पन्नू, अलवर से जितेन्द्र सिंह, बाड़मेर से हरीश चौधरी, सीकर से पीसी जाट, कोटा से इज्यराज सिंह, चित्तौड़गढ़ से डॉ. गिरिजा व्यास को टिकट दिया गया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें