चित्रकला प्रतियोगिता में उकेरी भावनाएं
बाड़मेर। 
इंडिया एंगेस्ट वाॅयलेंस बाड़मेर के तत्वावधान में चलाये जा रहे अभियान सेव द वाटर, सेव द लाइफ के तहत शुक्रवार को सैकड़ों बच्चों ने जल बचत एवं तिलक होली का संकल्प लिया। 
संयोजक मुकेष बोहरा ने बच्चों को जल बचत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे सेव दैनिक कार्यो में होने वाले जल अपव्यय को रोकना होगा तथा नल कनेक्षनों से बहने वाले जल अपव्यय को रोककर जल को बचाना होगा। 
प्रवक्ता चन्द्रप्रकाष छाजेड़ ने सेव द वाटर सेव द लाइफ विषय पर चित्ताकर्षक चित्रों के माध्यम से अपनी भावनाएं उकेरी तथा इस अवसर पर केसरीमल पड़ाईया व सौरभ गुरूजी की उपस्थिति में बच्चों ने जल बचत का संकल्प लिया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top