लोकसभा चुनाव कार्यो के लिए 28 प्रकोष्ठ का गठन
जैसलमेर, 18 मार्च/
आगामी लोकसभा आम चुनाव 2014 के कार्य के सुचारू संपादन एवं समयबद्ध क्रियान्विती के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल.मीना ने एक आदेष जारी कर तत्काल प्रभाव से 28 प्रकोष्ठो का गठन किया गया है। वहीं प्रकोष्ठों के लिए प्रभारी एवं सहप्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीना द्वारा जारी किए गए आदेष के अनुसार चुनाव संचालन प्रकोष्ठ का गठन किया है जिसके प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा एवं सह प्रभारी तहसीलदार निर्वाचन होंगे। इस प्रकोष्ठ द्वारा उप जिला निर्वाचन अधिकारी से संबधित समस्त कार्य एवं पर्यवेक्षण एवं संचालन व ईवीएम भण्डार एवं वितरण का कार्य किया जायेगा। इसी प्रकार मतदान दल तथा मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ के बलदेव सिंह उज्जवल मुख्य कार्यकारी अधिकारी , जिला परिषद जैसलमेर प्रभारी एवं नवीन कुमार जिला आसूचना अधिकारी (एनआईसी) जैसलमेर को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस प्रकोष्ठ द्वारा मतदान/मतगणना दलों के गठन के लिए राजकीय/केन्द्रीय कर्मचारियों का डाटा एकत्रित करना एवं फिडिंग करवाना । मतदान दलों का गठन तथा उनके नियुक्ति के आदेष जारी करवाना एंव तामील कराना । मतदान दल/मतगणना दलों/मतगणना अभिकर्ताओं तथा मतगणना से जुडे अन्य कार्मिकों तथा प्रतिनिधियों को पहचान पत्र/प्रवेष पत्र जारी करना है।
इसी प्रकार प्रषिक्षण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके प्रभारी वीरेन्द्र सिंह यादव , सहायक आयुक्त उपनिवेषन जैसलमेर व सह प्रभारी सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीना व बराईदीन डाइट होंगे। इस प्रकोष्ठ द्वारा मतदान दलों , मतगणना दलों, मास्टर ट्रेनर्स , एरिया मजिस्टेªट , जोनल मजिस्ट्रेट , आर.ओ./ए.आर.ओ एवं अन्य स्टाफ को आवष्यक प्रषिक्षण प्रदत किया जायेगा। यातायात/पी.ओ.एल व्यवस्था प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके प्रभारी शंकरलाल अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्, जैसलमेर व सह प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी होंगे। इस प्रकोष्ठ द्वारा चुनाव के लिए प्रयोग में ली जाने वाली वाहनों का आंकलन एवं राजकीय/निजी वाहनों का अधिग्रहण। मतदान दलों , एरिया मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट , एवं चुनाव में लगे अन्य अधिकारियों को आवष्यकतानुसार वाहनों का आंवटन करवाना है। वाहनों की लोगबुक , लोगषीट संधारित कर पूर्ण करना ।मतदान के पष्चात मतदान दलों के कार्मिकों को पहुॅचाने हेतु विभिन्न मार्गो पर वाहनों की व्यवस्था ।वाहनों को कार्यमुक्त करना । पेट्रोल/डीजल पंप तथा बैरल पोईन्टस का चिन्हिकरण एवं बैरल पोईन्ट की स्थापना ।अधिग्रहित राजकीय एवं निजी वाहनों को पी.ओ.एल. की आपूर्ति । पी.ओ.एल.का लोग बुक /लोगषीट में अंकन कर हिसाब का संधारण करना। मतदान दलों की रवानगी स्थल पर वाहनों को रवानगी के 24 घण्टे पूर्व व्यवस्थित खडा करना , पर्चियां चिपाकना एवं व्यवस्था सुनिष्चित किये जाने के कार्य किये जायेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेष के अनुसार ईवीएम तैयारी प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके प्रभारी उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर/पोकरण (अपने -अपने वि.स.नि.क्षेत्र के लिये) होंगे एवं सह प्रभारी तहसीलदार जैसलमेर/फतेहगढ़ /पोकरण/भणियाण होंगे। इस प्रकोष्ठ द्वारा ईवीएम की तैयारी तथा उन्हें सील कर उम्मीदवारों के हिसाब से सैट करना । ईवीएम जाॅच स्टोरेज रेण्डमाईजेषन आंवटन एवं चुनाव आयोग के निर्देषों की पालना सुनिष्चित करने के कार्य किये जायेगे । इनके द्वारा डाकमत पत्र भी जारी कियें जायेंगे।
इसी प्रकार मतपत्र ईवीएम आदि वितरण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके प्रभारी कोषाधिकारी जैसलमेर रष्मि बिस्सा एवं सह प्रभारी अतिरिक्त कोषाधिकारी जैसलमेर, उप कोषाधिकारी पोकरण व उप कोषाधिकारी फतेहगढ़ होंगे। इस प्रकोष्ठ द्वारा मतदाता सूचियों तथा ईवीएम मतदान दलों को उपलब्ध कराना, सुभिन्नकारी मोहर का वितरण, डाकमतपत्रों का मुद्रण काउण्टर नम्बर 1 का समस्त कार्य व सील्ड ईवीएम आदि की प्राप्ति, मतगणना दिवस पर मतगणना स्थल तक ईवीएम पहॅुचाना तथा मतगणना के पष्चात रिटर्निग अधिकारियों से ईवीएम तथा समस्त अभिलेख प्राप्त कर स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखना, ईवीएम तथा कार्यकारी प्रतियों से संबधित समस्त कार्य किये जायेगे। इसी प्रकार भुगतान दल प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके प्रभारी सुषील कुमार भाटिया, लेखाधिकारी एवं सह प्रभारी देव किषन पंवार अतिरिक्त कोषाधिकारी होंगे। इस प्रकोष्ठ द्वारा मतदान दलों के अग्रिम यात्रा भत्ते का भुगतान एवं समायोजन, मतगणना दलों को भत्ता राषि का भुगतान, भुगतान के लिए आवष्यकतानुसार राषि का आंकलन ए.सी.बिल से आहरण तथा डी.सी. बिल से राषि का समायोजन, निर्वाचन में लगे निजी/राजकीय वाहनों को नियमानुसार किराया भुगतान, प्रषिक्षण के दौरान लेखा नियमों की जानकारी देना , पी.ओ.एल.बिलों की जाॅच एवं भुगतान, भुगतान संबधित समस्त रेकर्ड का संधारण संबधी कार्य किये जायेंगे ।
आदेष के अनुसार निर्वाचन अनुभाग लेखा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके प्रभारी कोषाधिकारी जैसलमेर एवं सहप्रभारी अतिरिक्त कोषाधिकारी जैसलमेर होंगे। इस प्रकोष्ठ द्वारा निर्वाचन से संबंधित लेखों, विभिन्न निविदायें करना , बिलों, का भुगतान आदि निर्वाचन कार्यालय के लेखा संबधि समस्त कार्यों का सम्पादन करना है।
इसी प्रकार डाक मतपत्र प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिसके प्रभारी उप पंजीयक जैसलमेर एवं सह प्रभारी खेमाराम नायब तहसीलदार जैसलमेर होंगे। इस प्रकोष्ठ द्वारा ईडीसी सर्विस वोटर्स पोस्टल बेलेट पेपर से संबंधित समस्त कार्यवाही की जायेगीं। चुनाव भण्डार प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके प्रभारी जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास व सह प्रभारी तहसीलदार भू-अभिलेख होंगे। इस प्रकोष्ठ द्वारा चुनाव भण्डार में निर्वाचन संबंधी समस्त सामग्री, स्टेषनरी, प्रपत्रों आदि की उपलब्धता सुनिष्चित करना, मतदान दलों तथा मजिस्ट्रेट् को दी जाने वाली एवं आरक्षित सामग्री के बैग्स तैयार करना, मतदाल दलों को काउण्टर स्थापित कर सामग्री उपलब्ध कराना तथा वापस जमा करना, मतगणना कक्षों में मतगणना संबंधी समस्त सामग्री तैयार कर पहुँचना, मतगणना दलों को काउण्टर स्थापित कर सामग्री उपलब्ध कराना तथा वापस जमा करना, निर्वाचन सामग्री की प्राप्ति, तैयारी आपूर्ति एवं वापस प्राप्ति के लिये समस्त कार्य, मतदान दलों को केरोसीन, शक्कर तथा अन्य खाद्य सामग्री की व्यवस्था, मतगणना तथा अन्य अवसरों पर आवष्यकतानुसार भोजन/अल्पाहार की व्यवस्था के कार्य करने होंगे।
इसीप्रकार षिकायत निवारण/आदर्ष आचार संहिता, सम्पत्ति विरूपण रोकथाम, वीडियोंग्राफी प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जिसके प्रभारी अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी व सह प्रभारी आयुक्त नगर परिषद् होंगे। इस प्रकोष्ठ द्वारा निर्वाचन से संबंधित षिकायतों का पंजीकरण, तथा इन पर आदेष प्राप्त कर निस्तारण कराना, आदर्ष आचार संहिता की पालना सुनिष्चित कराना, सम्पत्ति विरूपण रोकथाम एवं सफाई अभियान, उम्मीदवारों के व्यय लेखों की दृष्टि से कार्यक्रमों तथा गतिविधियों की वीडियोग्राफी, निर्वाचन में वीडियोग्राफी से संबंधित समस्त कार्य किये जायेंगे।
इसी प्रकार अभियोजन प्रकोष्ठ (न्याय प्रकोष्ठ के अन्तर्गत) का गठन किया गया है जिसके प्रभारी सहायह निदेषक अभियोजन जैसलमेर व सह प्रभारी सहायक लोक अभियोजक जैसलमेर होंगे। इस प्रकोष्ठ द्वारा निर्वाचन से संबंधित अभियोजन संबंधी कार्य, निर्वाचन से संबंधित कार्यों में विधिक अभिमत एवं कार्यवाही के कार्य किये जायेगे। न्याय एवं कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इसके प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर व सह प्रभारी महेष व्यास, कार्यालय सहायक होंगे। इस प्रकोष्ठ द्वारा ऐरिया, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट्स तथा सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति, ऐरिया, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट्स एवं सेक्टर अधिकारियों के लिये दिषा-निर्देषों को सैट तैयार करना, निरोधात्मक कार्यवाही की दैनिक रिपोर्ट सम्भाग एवं राज्य स्तर पर भेजना, चुनाव में कानून व्यवस्था संबंधी अन्य कार्य किये जायेगे।
इसीप्रकार चुनाव-प्रसार प्रकोष्ठ का गठन किया है जिसके प्रभारी जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी व सह प्रभारी सहायक जनसम्पर्क अधिकारी होंगे । इस प्रकोष्ठ द्वारा चुनाव संबंधी सूचनाओं का समय-समय पर प्रचार-प्रसार किया जायेगा। सांख्यिकी प्रकोष्ठ का गठन किया है जिसके प्रभारी डाॅ. बृजलाल मीना, सहायक निदेषक सांख्यिकी होंगें व सह प्रभारी नन्दकिषोर दवे, सहायक सांख्यिकी अधिकारी होंगे। इस प्रकोष्ठ द्वारा निर्वाचन आयोग तथा निर्वाचन विभाग को भेजी जाने वाली समस्त सांख्यिकी सूचनाओं का संकलन एवं संप्रेषण करना, मतदान समाप्ति पर सांख्यिकी सूचनायें मतदान दलों से प्राप्त कर उनका संकलन एवं संप्रेषण, मतगणना दिवस पर सांख्यिकी सूचनाओं का संकलन एवं संप्रेषण, चुनाव परिणामों से संबंधित सूचनाओं को संकलन एवं संप्रेषण, निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर निर्वाचन आयोग तथा निर्वाचन विभाग को समस्त सूचनाओं का संप्रेषण के कार्य करने होंगे।
नियंत्रण कक्ष प्रकोष्ठ/कार्यालय व्यवस्था प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जिसके प्रभारी कर्ण सिंह चारण सहायक निदेषक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जैसलमेर व सह प्रभारी प्रीतमराम, व्याख्याता डाईट, राणाराम एबीईईओ सम होंगें। इस प्रकोष्ठ द्वारा जिला कलक्टर कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थायें, चुनाव से संबंधित डाक, आवक-जावक तथा अन्य कार्यालय व्यवस्थाऐं, निर्वाचन संबंधी सूचनाओं का संकलन एवं प्रेषण के कार्य किये जायेंगे।
इसी प्रकार कम्प्यूटर व्यवस्था प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके प्रभारी जिला आसूचना अधिकारी एव सह प्रभारी सहायक जिला आसूचना अधिकारी व उपनिदेषक ई-मित्र सोसायटी होंगे। इस प्रकोष्ठ द्वारा चुनाव में कम्प्यूटर कार्य संबंधी समस्त व्यवस्थाऐं की जायेंगी। सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जिसके प्रभारी आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर होंगे व सह प्रभारी सहायक अभियंता नगर परिषद/सा.नि.वि.खण्ड जैसलमेर/जन.स्वा.अभि.विभाग नगर खण्ड जैसलमेर/जो.वि.वि.नि.लि.जैसलमेर होंगे। इस प्रकोष्ठ द्वारा चुनाव से संबंधित मतदान दलों तथा मतगणना दलों के प्रषिक्षण स्थल पर बैठक व्यवस्था, प्रषिक्षण, मतगणना स्थल एवं अन्य चुनाव स्थलों पर सफाई, पेयजल, विद्युत, फर्नीचर, शामियाना माईक आदि की व्यवस्थाऐं, चुनाव से संबंधित सभी कार्य स्थलों पर विद्युत व्यवस्था, मतदान दलों के ठहराने की व्यवस्था, चुनाव से संबंधित समस्त सामान्य व्यवस्था संबंधी कार्य किये जायेंगे।
इसी प्रकार चिकित्सा व्यवस्था प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वा.अधिकारी व सह प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जैसलमेर होंगे। इस प्रकोष्ठ द्वारा चुनाव से संबंधित समस्त चिकित्सा व्यवस्थाऐं सम्पादित की जायेंगी। मतदान कर्मियों के लिये वेलफेयर आॅफिसर के प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके प्रभारी उप वन संरक्षक जैसलमेर व सह प्रभारी जिला खेल अधिकारी जैसलमेर होंगे। इस प्रकोष्ठ द्वारा मतदान ड्यूटी में रहने वाले समस्त स्तर के मतदान कर्मियों के समक्ष समय-समय पर आने वाली समस्याओं तथा कठिनाईयों के निवारण की व्यवस्था के कार्य किये जायेंगे। चुनाव पर्यवेक्षक व्यवस्था प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जिसके प्रभारी विकास अधिकारी प.स.जैसलमेर व सह प्रभारी विकास अधिकारी पंचायत समिति सम होंगे। इनके द्वारा चुनाव पर्यवेक्षकों से संबंधित आवास, वाहन, स्टाॅफ, नोडल अधिकारी सामग्री, उपकरण, स्टेषनरी, सूचनाओं आदि की समस्त व्यवस्थाऐं की जायेंगी। तामील प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके प्रभारी तहसीलदार जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ व भणियाना व सह प्रभारी गेमर सिंह कानुनगो तहसील जैसलमेर होंगे। इनके द्वारा निर्वाचन से संबधित समस्त प्रकार की डाक तामीली की व्यवस्था की जायेगी। कैमरा मैन/ विडियोग्राफर/ फोटोग्राफर प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जिसके प्रभारी नारायण दास इणखिया प्रभारी भू जल वैज्ञानिक जैसलमेर होंगे। मतदान केन्द्र व्यवस्था प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके प्रभारी तीनों विकास अधिकारी होंगे एवं सहप्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक होंगे। इसीप्रकार ईलेक्षन एक्सपेन्डिचर माॅनिटरिंग प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके प्रभारी उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर होंगे एवं सहप्रभारी अतिरिक्त कोषाधिकारी जैसलमेर होंगे। इनके द्वारा ईलेक्षन एक्सपेंडिचर माॅनिटरिंग से संबंधित समस्त कार्य कियें जायेगें। इसीप्रकार रूट चार्ट, चैकपोस्ट व नक्षें की तैयारी प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके प्रभारी उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर एवं पोकरण होंगे व सह प्रभारी चारों तहसीलदार होंगे
जिला निर्वाचन अधिकारी मीना ने आगामी लोकसभा चुनाव 2014 के कार्यों के सुसम्पादन के लिए संबंधित प्रभारी अधिकारियों, को निर्देष दिए कि वे उनको सुपुर्द किये गये कार्य की प्रारंभिक तैयारियों तुरन्त प्रभाव से प्रारम्भ कर दें। कार्ययोजना तैयार कर समयबद्व तरीके से कार्य का निष्पादन किया जाना सुनिष्चित करें तथा इस कार्य में सहयोग के लिए अतिरिक्त कार्मिकों की आवष्यकता होने पर नाम, कार्मिक का पदनाम, कार्यालय एवं कबसे आवष्यकता रहेगी, आदि अंकित करते हुये जिला निर्वाचन कार्यालय को भिजवाये जाने की व्यवस्था सुनिष्चित करें ताकि प्रतिनियुक्ति आदेष इस कार्यालय स्तर से प्रसारित किये जा सके ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें