जेल से बाहर आए महिपाल मदेरणा
जोधपुर। 
भंवरी देवी के अपरहण व हत्या मामले में जयपुर जेल में बंद पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा अपने बीमार पिता परसराम मदेरणा की देखरेख के लिए उनके साथ अस्पताल में रह सकेंगे। परसराम मदेरणा फिलहाल जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती हैं। 
उनकी सेवा के लिए महिपाल मदेरणा की ओर से अधिवक्ता प्रदीप चौधरी के जरिए बुधवार को अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत में अंतरिम जमानत पेश की गई। 
जिस पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश संजय कुमार ने मदेरणा को 13 से 17 फरवरी अथवा जब तक परसराम मदेरणा अस्पताल में आईसीयू में भर्ती रहते हैं, जो भी कम हो, तब तक पुलिस पहरे में सुबह दस से शाम पांच बजे तक साथ रहने की अनुमति प्रदान की। इसके साथ ही न्यायालय ने मदेरणा को अंतरिम जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top