जिला कलक्टर मीना ने ढ़ोल पर थाप बजाकर किया महोत्सव का आगाज

      जैसलमेर, 12 फरवरी। विश्व विख्यात तीन दिवसीय मरु महोत्सव जैसलमेर में बुधवार को लोक रंगों के मनोहारी दिग्दर्शन कराने वाले विभिन्न आयोजनों के साथ शुरू हुआ। महोत्सव में शिरकत करने आए हजारों देशी-विदेशी मेहमानों और जैसलमेर वासियों ने बड़े ही उत्साह के साथ लोक साَस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनन्द लिया।
      महोत्सव का उद्घाटन जैसलमेर के जिला कलक्टर एन.एल.मीना के मुख्य आतिथ्य में इग्लैण्ड की मेहमानों मिस टीना एवं अमेरिका के मिस्टर रिचर्ड ने ढोल पर थाप बजाकर किया। इससे पूर्व भव्य शोभायात्रा ने मरु महोत्सव को इन्द्रधनुषी लोक रंगों से सरोबार सा कर दिया।
      मरु महोत्सव के उद्घाटन समारोह में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ,नगरपरिषद के सभापति अषोक तंवर , जैसलमेर एयरफोर्स स्टेषन के एयर कमाण्डर चन्द्रमोली ,अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.सी.यादव, उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्रसिंह चारण , नगर विकास न्यास के सचिव आर.डी.बारहठ ,समाजसेवी कवंराजसिंह चैहान, दषरथ केला , सहायक निदेषक विकास पण्ड्या के साथ ही आर्मी , एयरफोर्स , बीएसएफ के अधिकारीगण एवं हजारों की संख्या में देषी व विदेषी सैलानी उपस्थित थे।
      खींया जैसलमेर के  जितेन्द्र कुमार खत्री मिस्टर डेजर्ट
जैसलमेर की नीतिका ओझा मिस मूमल 2014 घोषित
      मरु महोत्सव 2014 की सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण मरुश्री प्रतियोगिता जैसलमेर जिले के खींया गांव निवासी जितेन्द्र कुमार खत्री ने मिस्टर डेजर्ट 2014 का खिताब जीता।
      मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता में 31 प्रतिभागी होने से निर्णायक मण्डल को भारी मश्कत करनी पड़ी और प्रतिभागियों की परम्परागत वेशभूषा, शारीरिक सौंदर्य, कद काठी, रोबीली मूॅंछों को बारीकी से अवलोकन किया एवं अन्ततः जैसलमेर (खींया ) के जितेन्द्र कुमार खत्री का मिस्टर डेजर्ट  ( मरुश्री ) - 2014 खिताब के लिए चयन किया गया। निर्णायकों में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ,एयर कमाण्डोर चन्द्रमोली ,अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, समाजसेवी कवंराजसिंह , राजस्थान क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष विमल षर्मा थे।
      निर्णायक मण्डलों द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता में प्रथम रनर जैसलमेर दुर्ग निवासी विनोद व्यास तथा द्वितीय रनर पोकरण निवासी सुभाष पुरोहित रहे।
  
      मरुश्री का खिताब पाने पर जितेन्द्र कुमार खत्री बहुत ही प्रसन्नचित हुए। श्री खत्री पिछले आठ-दस माह से इस खिताब को पाने की पूरी तैयारी कर रहे थे। रामेष्वर खत्री के पुत्र जितेन्द्र कुमार ने बताया कि वे जैसलमेर में कपड़े का व्यवसाय कर रहे है। उसने बताया कि मरुश्री का खिताब जीतने से उन्हें ओर अच्छे अवसर मिलेगें। खत्री को उनके परिजनों के साथ ही शुभचिंतकों ने खिताब जीतने पर हार्दिक बधाई दी और वे भी खुषी से झूम उठे।

      जैसलमेर की कुमारी नीतिका ओझा ने जीता मिस मूमल - 2014 का खिताब
     मरु महोत्सव में अविवाहित युवतियों के लिए प्रतिष्ठापूर्ण मिस मूमल 2014 का खिताब जैसलमेर नगर की निवासी नीतिका ओझा ने जीता। मिस मूमल प्रतियोगिता में 6 बालिकाओं ने पारम्परिक वेशभूषा एवं झिलमिलाते आभूषणों से सुसज्जित होकर मिस मूमल प्रतियोतिगता में भाग लेने के लिए शरीक हुई। प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती शालिनीसिंह , कोषाधिकारी रष्मि बिस्सा ,सीमा डागर , स्वेच्छा पारगी , रेखा कुमारी ने मूमल के सौन्दर्य एवं वस्त्राभूषणों का नख से सिर तक बारीकी से जांच परख करने के पश्चात जैसलमेर शहर की कुमारी नीतिका ओझा कोे मिस मूमल -2014 के लिए चयनित किया।
      निर्णायकों द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार प्रथम रनर जैसलमेर की कुमारी नेहासिंह चैहान ,द्वितीय रनर कुमारी वर्षा पंवार रही।
      मिस मूमल का खिताब पाने वाली नीतिका ओझा जैसलमेर शहर के भाटिया बगैची निवासी भीखचंद ओझा की पुत्री हैं एवं वह वर्तमान में जोधपुर से चार्टेट एकाउन्टेंट का कोर्स कर रही है। नीतिका खिताब जीतने पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। नीतिका ने बताया कि मिस मूमल का खिताब जीतने से उन्हें अच्छे अवसर मिलेगें। उसने बताया कि दो-तीन माह से वह मिस मूमल का खिताब पाने के लिए लगातार प्रयास किया एवं जैसलमेरी पौषाक में श्रृंगारित होने एवं आभूषणों से सुसज्जित होने पर उसे इस हासिल तक पहुंचने का मौका मिला है।
      मिस्टर डेजर्ट एवं मिस मूमल को पहनाया खिताब - दिए पुरस्कार
     मरु महोत्सव के प्रथम दिवस सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण प्रतियोगिता मरुश्री एवं मिस मूमल -2014 के लिए चयनित होने पर उन्हें खिताब पहनाया गया। मिस्टर डेजर्ट विजेता जितेन्द्र कुमार खत्री को जिला कलक्टर एन.एल.मीना ,विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी , एयर कमाण्डोर चंद्रमोली ,नगरपरिषद सभापति अषोक तंवर ,डाॅ. नरेन्द्र लोढ़ा एवं प्रतियोगिता के प्रायोजक के.के.व्यास ने मरुश्री खत्री को खिताब पहनाया एवं 5000 रुपए का नकद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किया।
      मिस मूमल विजेता रही नीतिका ओझा को शालिनीसिंह ,कोषाधिकारी रष्मि बिस्सा ,आषा लोढ़ा ने मिस मूमल-2014 का खिताब पहनाया एवं विजेता रहने पर हार्दिक बधाई दी। इन्होंने मिस मूमल को 8000 रुपए का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये।
      इन अतिथियों द्वारा मरुश्री प्रतियोगिता में प्रथम रनर रहे जैसलमेर के विनोद व्यास को 3000 रुपए , द्वितीय रनर रहे पोकरण के सुभाष पुरोहित को 2000 रुपए का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इसी प्रकार मिस मूमल प्रतियोगिता में प्रथम रनर रही नेहासिंह चैहान को 5000 रुपए एवं द्वितीय रनर रही कुमारी वर्षा पंवार को 2000 रुपए का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
मिस्टर डेजर्ट एवं मिस मूमूल के छायाचित्र लेने उमड़ पड़े छायाकार
     मरु महोत्सव की सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण प्रतियोगिता मरुश्री एवं मिस मूूमल कर खिताब जीतने वाले जितेन्द्र कुमार खत्री एवं नीतिका ओझा का फोटो लेने के लिए देशी-विदेशी छायाकार उमड़ पड़े एवं उन्होंने नजदीकी से उनका फोटो खींचा। वहीं इलेक्ट्रोनिक मीडिया कर्मियों ने भी खिताब जीतने वालों की शुटिंग की।
                                    --000--
            मरु महोत्सव में विभिन्न प्रतिस्पद्र्धाओं ने बिखेरा रौमांच
         विदेशी साफ बांध प्रतियोगिता रही दर्शकों के लिए रौचक
      जैसलमेर , 12 फरवरी/ मरु महोत्सव में बुधवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित की गई प्रतियोगिताएं बहुत ही रौचक रही एवं सभी प्रतिस्पद्र्धाओं में प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर पूरे मेले में रौमांच बिखेर दिया।
महोत्सव में आयोजित की गयी विदेशी साफा बांध प्रतियोगिता देशी-विदेशी सैलानियों के लिए बहुत ही रौचक रही। जिन विदेशी सैलानियों ने कभी अपने सिर पर साफा नहीं बांधा उन्होंने साफा बांधने में इतनी रुचि दिखाई कि उन्होंने भी तीन मिनट की समय सीमा में साफा बांधने का कमाल किया। इस प्रतियोगिता में विदेशी मेम ने अपने सिर पर साफा बांध कर सभी को अच्चभित सा कर दिया एवं सभी दर्शक उनकी साफा बांध शैली से अपनी हॅंसी को रोक नहीं पाए। विदेशी साफा बांध प्रतियोगिता में प्रथम वेजेता यू.के.की टीनाबुग रही एवं द्वितीय विजेता फ्रांस की मार्ट एवं तृतीय विजेता युएसए के रिचर्ड क्लीन रहे।
इस प्रतियोगिता में 14 विदेषी मेहमानों ने भाग लिया जिसमें पांच महिला प्रतिभागी थी। इन महिला प्रतिभागियों ने साफा बांध कर विजयश्री हासिल की।
      भारतीय साफा बांध में बृजवल्लभ व्यास रहे प्रथम विजेता
     राजस्थान  की शान साफा बांध प्रतियोगिता में देशी सैलानियों ने अच्छी रुचि दिखाई एवं रैफ्री की विशल बजने के साथ ही तीन मिनट की अवधि में चूंदड़िया साफे को जैसलमेरी शैली में सुव्यवस्थित ढंग से अपने सिर पर बांधा। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता जैसलमेर के बृजवल्लभ व्यास रहे वहीं दूसरा स्थान बीएसएफ के लतीफखां एवं दौसा के गजेन्द्रसिांह कल्याणवत तृतीय स्थान पर रहे।
      साफा बांध प्रतियोगिता के निर्णायक अरुण पुरोहित ,नगरपरिषद सभापति अषोक तंवर , न्यास के सचिव आर.डी.बारहठ , डाॅ. नरेन्द्र लोढ़ा व ओ.पी.जोषी थे।



बांकी मूंछों की प्रतियोगिता भी रही आकर्षण का केन्द्र
     मरु महोत्सव समारोह में लम्बी मूॅंछों के लिए गीनिज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके करणाराम भील की स्मृति में आयोजित मूंछ प्रतियोगिता में राजस्थानी परम्परागत वेशभूषा में बांकीली मूंछों के जवानों ने अपनी मूंछों की प्रस्तुती दी। इस प्रतियोगिता 11 प्रतिभागियों ने भाग लिया।


निर्णायक मण्डल के जितेन्द्र कुमार ,ले.कर्नल आर.वरधान ,ले. कर्नल उदय प्रतापसिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.सी.यादव ने रोबीली मूँछों का अवलोकन करने के बाद कैप्टन समंत हरीष को प्रथम , रामसिंह राजपुरोहित को द्वितीय तथा मनोज कुमार व्यास को तृतीय विजेता घोषित किया।
मरु संस्कृतिक की प्रेमगाथा की सुंदर प्रस्तुती
     अमरकोट के महेन्द्रा एवं जैसलमेर की मूमल की प्रेमगाथा पर आधारित प्रतियोगिता मूमल-महेन्द्रा भी बहुत ही रौचक रही एवं इसमें विद्यालयी बालक-बालिकाओं ने मूमल-महेन्द्रा के नायक-नायिका का राजस्थानी परम्परागत वेशभूषा में इतनी सुंदर झलक दिखाई कि अतिथियों ने भी उनका अवलोकन किया एवं उसे अपने मुक्तकंठों से सराहा। ऊॅटगाड़े पर सजी मेड़ी में बैठी मूमल एवं रेगिस्तानी जहाज पर बैठे महेन्द्रा ने प्रेमगाथा की जीवन्त प्रस्तुती पेश की।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक सम समिति की प्रधान श्रीमती लक्ष्मीकँवर ,ले.कर्नल आर वरधान ,ले. कर्नल उदय प्रतापसिंह , एयर कमाण्डोर चंद्रमोली एवं जितेन्द्र कुमार थे। इनके द्वारा दिये गए निर्णय के अनुसार मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिता में प्रथम विजेता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर 2 की ओमषिखा तंवर एवं रोनीत तंवर रहे वहीं द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर 1 चैनपुरा की अनामिका पुरोहित एवं जतिन कुमार तथा तृतीय स्थान पर सैन्टपाॅल स्कूल की मन्षी चाकक एवं सक्षम भाटिया तथा सनबीब प्राथमिक विद्यालय गफूर भट्टा की कुमारी अनिता एवं किरण जाटौल रहे।
                              --000--
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को दिए आकर्षक नकद पुरस्कार
जैसलमेर ,12 फरवरी/ मरु महोत्सव के प्रथम दिवस आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
महोत्सव में आयोजित हुई विदेषी साफा बांध प्रतियोगिता की प्रथम विजेता टीना बुग को 3000 रुपए ,द्वितीय विजेता फ्रांस की मार्ट को 2000 रुपए तथा तृतीय विजेता युएसए के रिचर्ड कलीन को 1000 रुपए का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार साफा बांध देषी प्रतियोगिता के प्रथम विजेता बृजवल्लभ व्यास को 3000 रुपए तथा द्वितीय विजेता लतीफखां को 2000 रुपए एवं तृतीय विजेता गजेन्द्रसिंह कल्याणवत को 1000 रुपए का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
इसी प्रकार मूँछ प्रतियोगिता के प्रथम वजेता कैप्टन समन्त हरीष को 3000 रुपए , द्वितीय विजेता रामसिंह राजपुरोहित को 2000 रुपए एवं तृतीय विजेता मनोज कुमार व्यास को 1000 रुपए नकद एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। ये पुरस्कार जिला कलक्टर एन.एल.मीना ,जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ,एयरकमाण्डोर चंद्रमोली एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ने प्रदान किए।
मूमल -महेन्द्रा प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 8000 रुपए ,द्वितीय विजेता को 5000 रुपए तथा तृतीय विजेता को 2-2 हजार रुपए नकद एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गये।
                              --000--
स्वर्ण नगरी जैसलमेर में मरु महोत्सव
शोभायात्रा में झलकी मरुधरा की लोक संस्कृति
     जैसलमेर,12 फरवरी। अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मरु महोत्सव के अन्तर्गत बुधवार को स्वर्ण नगरी जैसलमेर में सोनार दुर्ग से  निकाली गई भव्य शोभायात्रा देशी-विदेशी सैलानियों के लिए ख़ासे आकर्षण का केन्द्र रही।
      इस शोभायात्रा को जिला कलक्टर एन.एल.मीना ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर नगरपरिषद के सभापति अषोक तंवर , अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्रसिंह चारण , नगर विकास न्यास के सचिव आर.डी .बारहठ , उप अधीक्षक पुलिस सोहनराम विष्नोई , तहसीलदार पीताम्बर राठी ,सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र विनोद पण्डया ,जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास ,आयुक्त नगरपरिषद ताराचंद गौंसाई के साथ ही नगर के प्रबुद्व नागरिक तथा बड़ी संख्या में देषी-विदेषी सैलानी व कलाकार भी शामिल थे।
मरु संस्कृति के इन्द्रधनुषी लोक रंगों और माधुर्य सिक्त रसों का दिग्दर्शन कराती शोभायात्रा को देखने शहर भर में जन ज्वार उमड़ आया। रास्ते भर का शोभायात्रा का जोश-खरोश के साथ स्वागत किया गया। देश के विभिन्न हिस्सों से आये मशहूर कलाकारों के समूहों ने शोभायात्रा के पूरे मार्ग में अपनी शानदार प्रस्तुतियां दिखाते हुए भारतवर्ष की वैविध्यपूर्ण लोक सांस्कृतिक धराओं से रूबरू कराया।
शोभा यात्रा में सीमा सुरक्षा बल के उप समादेष्टा कुलदीप चैधरी के नेतृत्व में 45 सजेधजे ऊँटों का कारवां एवं उस पर बैठे सीमा प्रहरी आकर्षण का केन्द्र रहे वहीं विष्व के आठवें अजूबे कैमल माउन्टेंन बैण्ड ने राजस्थानी गीतों पर मधूर धूने पेष कर पूरे महौल को संगीत से सरोबार सा कर दिया। शोभा यात्रा में स्कूली छात्राएं मंगल कलष धारण किए हुए सुसज्जित वेषभूषा में थी वहीं बाड़मेर के पारसमल एण्ड पार्टी की लाल आंगी गैर ने पूरे मार्ग में गैर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मोहित कर दिया। शोभा यात्रा में सबसे आगे पर्यटन विभाग का बैनर लिए विद्यार्थी चल रहे थे। वहीं मांगलिक वाद्य बांकीयावादन की प्रस्तुती भी शानदार रही।
शोभा यात्रा में मरुश्री प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सुसज्जित प्रतिभागियों ने सम्मिलित होकर उसकी शोभा बढाई वहीं मूमल-महेन्द्रा के प्रतिभागी ऊँटों पर बैठे बहुत सुंदर लग रहे थे। शोभा यात्रा कमान खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने संभाली। शहर के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुँच कर समारोह में परिवर्तित हो गई।        
शोभायात्रा में पारम्परिक वेशभूषा, आँचलिक संस्कृति, लोकजीवन, लोकवाद्यों, गीत-नृत्यों, मूमल-महेन्द्रा झाॅंकियों के समावेश ने यादगार छाप छोड़ी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top