शिव विधायक ने डीएनपी प्रभावित गांवों का किया दौरा, कहा जल्द शुरू होगे विकास कार्य
बाड़मेर, 14 जनवरी।
शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह ने बाड़मेर जिले के डीएनपी प्रभावित दर्जनों गांवों की तत्कालीन सरकार द्वारा सुध नहीं लेने के आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने डीएनपी प्रभावित लोगो के लिए कुछ नहीं किया। 
सिंह ने मंगलवार को गिराब, हरसाणी, चेतरोड़ी, खबडाला, बंधड़ा, आसाड़ी, खारची, बालेवा, रतरेड़ी कला सहित कई डीएनपी गांवों का दौरा कर जनता की समस्याओं को सुना एवं विधानसभा चुनावों में समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। सिंह ने इस दौरान कहा कि पिछली कांगे्रस सरकार ने केन्द्र में भी कांग्रेस की सरकार होने के बावजुद डीएनपी क्षेत्र की समस्या का समाधान करने में कोई रूचि नहीं दिखाई। बल्कि सिर्फ कमेटी का गठन कर दौरे करवाकर लोगो को भ्रमित करने की कोशिश की। सिंह ने कहा कि उनके प्रयास रहेगे कि जल्द ही इस क्षेत्र में लोगो को मूलभूत सुविधाए बिजली,पानी, सड़क का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आज देश जहां 21 सदी मंे चल रहा हैं वहां अगर हजारों लोग बिना मुलभूत सुविधा के रहे तो यह किसी भी सरकार के लिए शर्म की बात होगी। लेकिन अब यहां के लोगो को ओर ज्यादा परेशान होना नहीं पड़ेगा और जल्द ही इस संबंध में हर स्तर पर वार्ता कर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा और यहां के लोगो को बिजली,पानी, सड़क जैसी सुविधाए मुहैया कराई जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top