सड़क हादसे में जैन मुनि निरंजन का निधन
जयपुर।
नागौर के खींवसर क्षेत्र में आज सुबह सड़क दुर्घटना में जैन मुनि का निधन हो गया। नागौर से जोधपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर लालबाग तिराहे पर यह हादसा हुआ।

निरंजन मुनि महाराज उनकी साइकिल के धक्का लगा रहे थे। लाल बाग तिराहे के पास पीछे से आ रहे टेंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें निरंजन महाराज की मौके पर मृत्यु हो गई। विनय महाराज को जोधपुर रैफर कर दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें