गोयल, डूडी और  पचारिया ने नामांकन पत्र दाखिल किये

जयपुर, 28 जनवरी। 
राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि पर, आज भारतीय जनता पार्टी के विजय गोयल, रामनारायण डूडी तथा नारायण लाल पचारिया ने रिटर्निंग आफिसर  पी. के. शास्त्री को तीन-तीन नामांकन पत्र दाखिल किये। नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे, संसदीय कार्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ और श्रीमती किरण माहेश्वरी उपस्थित थीं।
गोयल के तीन नामाकंन पत्रों में प्रस्तावकों के रूप में श्रीमती वसुन्धरा राजे, सांवरलाल, नरपत सिंह राजवी, कैलाश वर्मा, अशोक परनामी, मोहनलाल गुप्ता, सुरेन्द्र पारीक, घनश्याम तिवाड़ी, माणकचन्द सुराणा, कैलाश चौधरी, प्रभुलाल सैनी, रामचन्द्र, कन्हैयालाल, हीरालाल, नरेन्द्र नागर, राजेन्द्र गुर्जर, भागीरथ चौधरी, सुरेश सिंह रावत, वासुदेव देवनानी, कृष्ण कड़वा, श्रीचन्द कृपलानी, अभिषेक मटोरिया, संजीव कुमार, विश्वनाथ, गोपालकृष्ण, रामप्रताप, रामलाल गुर्जर, डॉ. प्रेमचन्द्र बैरवा, श्रीमती किरण माहेश्वरी तथा राजकुमारी दिया कुमारी ने अपने हस्ताक्षर किये हैं।
भाजपा की ओर से पर्चा दाखिल करने आये श्री रामनारायण डूडी ने तीन नामांकन पत्र प्रस्तुत किये। श्री डूडी के प्रस्तावकों में सर्वश्री गुलाब चन्द कटारिया, जयनारायण पूनिया, चन्द्र भान सिंह ''आक्या'', खेमाराम मेघवाल, संतोष अहलावत, सुन्दर लाल, सुखकरण चौधरी, राजकुमार रिणवा, प्रताप ंिसंह, मदन राठौड़, राजेन्द्र राठौड़, नन्दलाल मीणा, मास्टर मामनसिंह यादव, रामहेत सिंह यादव, धर्मपाल चौधरी, डॉ. जसवन्त सिंह यादव, जयराम जाटव, बनवारी लाल सिंघल, श्रीमती अमृता मेघवाल, मंगलराम कोली, शत्रुघ्न गौतम, हबीबुर्रहमान अशरफी लाम्बा, शंकर सिंह, गजेन्द्र सिंह, सुखराम, मानसिंह किणसरिया, मनोहर सिंह, विजय सिंह, श्रीराम भींचर एवं सुश्री कीर्तिकुमारी ने अपने हस्ताक्षर किये हैं।
नारायणलाल पचारिया के तीन नामांकन पत्रों में प्रस्तावकों के रूप में हस्ताक्षर करने वालों में सर्वश्री कालीचरण सराफ, रतनलाल जलधारी, हेमसिंह भडाना, निर्मल कुमावत, रामलाल शर्मा, प्रेम सिंह बाजोर, डॉ. फूलचन्द भिण्डा, बंशीधर, गोरधन, अमराराम, अरूण चतुर्वेदी, श्रीमती अनीता, विजय बंसल, बहादुर सिंह, अलका सिंह, कृष्णेन्द्र कौर, शंकरलाल शर्मा, ओमप्रकाश, श्रीमती अनीता भदेल, धनसिंह रावत, केसाराम चौधरी, सुरेन्द्र गोयल, संजना आगरी, ज्ञानचन्द पारख, पब्बाराम, शंकरसिंह राजपुरोहित, मानसिंह, नारायण ंिसह देवल, बाबूसिंह राठौड़ एवं श्री भैराराम चौधरी हैं।
नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर पी. के. शास्त्री ने तीनों उम्मीदवारों को शपथ दिलाई। तीनों ही उम्मीदवारों ने ईश्वर के नाम पर हिन्दी में शपथ ली।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top