25 जनवरी मतदान दिवस के प्रचार-प्रसार के लिए निकाली गई रैली
जैसलमेर
राष्ट्रीय मतदान दिवस के उपलक्ष में 21 जनवरी को स्कूली छात्रों द्वारा रैली निकाली गई। रैली को श्रीमान जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) जैसलमेर एन.एल.मीना हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एडीएम मानाराम पटेल, उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्र सिंह चारण, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने चुनावी साक्षरता नारों का उद्घोष करते हुए मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया। रैली में बैनर एवं चुनावी साक्षरता नारे लिखी तख्तियों का भी प्रयोग किया गया। रैली का आयोजन गडीसर चैराहा से गोपा चैक होते हुए अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक किया गया। रैली में उपस्थित छात्रों ने अमर शहीद सागरमल गोपा विद्यालय पहुचकर वहाॅं लगी फोटो प्रदर्षनी का अवलोकन किया।
इस रैली में विभिन्न स्काउट, एनसीसी, एनएसएस, के छात्रों ने तथा माॅन्टेसरी बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा गल्र्स काॅलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। रैली में शामिल विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ ‘‘ लोकतंत्र की क्या पहचान हम निष्पक्ष करें मतदान’’ , ‘‘ लोकतंत्र हम से वोट करे गर्व से’’ , ‘‘ लालच देकर जो वोट मांगे पष्चाताप करेगा आगे’’ , ‘‘ हम मतदाता जिम्मेदार डालें वोट सभी नर-नार’’, ‘‘वोट हमारा है अनमोल कभी न लेंगे इसका मोल’’ आदि नारे लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया।
नाॅडल प्रभारी स्वीप एवं जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी मोहनलाल बारूपाल ने बताया कि यह रैली राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेष चन्द्र पालिवाल के नेतृत्व में निकाली गई जिसमें महिला महाविद्यालय की प्रभारी डाॅ रमा अरोडा, बालिका राबाउमावि विद्यालय की प्रभारी सुषीला परिहार, माॅन्टेसरी उमावि के प्रभारी जब्बरसिंह, राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी पन्नालाल एवं राउमावि जैसलमेर के एनसीसी प्रभारी नरेन्द्र छंगाणी उपस्थित थे। इस आयोजन में आषुराम व कुणाल भाटिया का सहयोग रहा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top