आरटेट की समीक्षा कर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा- शिक्षा मंत्री
जयपुर, 24 जनवरी।
शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए लागू आरटेट परीक्षा की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जा चुका है और इसकी रिपोर्ट के आधार पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।
सराफ प्रश्नकाल में विधायकों की ओर से इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यह मामला फिलहाल उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय का फैसला आने के बाद ही इस सम्बन्ध में कोई निर्णय लिया जा सकेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में आरक्षित वर्ग के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
इससे पहले विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के मूल प्रश्न के जवाब में सराफ ने कहा कि आरटेट परीक्षा की समीक्षा कर इसकी बाधाओं को दूर करने सम्बन्धित घोषणा बिन्दु नीतिगत दस्तावेज में शामिल हैं। राज्य सरकार द्वारा समीक्षा कर, आरटेट के सम्बन्ध में शीघ्र निर्णय किया जाएगा।
सराफ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आरटेट के सम्बन्ध में समीक्षा उपरान्त नवीन व्यवस्था प्रभावशील होने तक आरटेट परीक्षा के आधार पर निर्धारित प्रक्रियानुसार 20 हजार पदों पर नियुक्तियां अपेक्षित हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें