पंचारिया, गोयल, एवं  डूडी निर्विरोध निर्वाचित
जयपुर
राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विजय गोयल, रामनारायण डूडी एवं  नारायण लाल पंचारिया को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
राजस्थान विधानसभा के विशिष्ट सचिव एवं राज्यसभा निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफिसर पी. के. शास्त्री ने शुक्रवार को दोपहर तीन बजे बाद नाम वापिस लेने का समय निकल जाने पर गोयल, श्री डूडी एवं श्री पंचारिया को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। श्री शास्त्री ने इस अवसर पर तीनो उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। शास्त्री ने बताया कि राज्यसभा की तीन सीटों के लिए तीन उम्मीदवारों की ओर से नौ नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे जिनकी जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाये गये थे। उन्होंने बताया कि नाम वापसी का समय निकल जाने के बाद तीन उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में रहने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
इस अवसर पर राज्यसभा निर्वाचन के सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रहलाद दास पारीक तथा विधानसभा के उप सचिव तौफीक हुसैन हाश्मी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top