विधानसभा सत्र के लिए सामान्य व्यवस्थाओं की समीक्षा
जयपुर 15 जनवरी। 
चौदहवीं विधानसभा के 21 जनवरी से प्रारम्भ होने वाले प्रथम सत्र के लिए की जाने वाली सामान्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बुधवार को एक बैठक आयोजित कर समीक्षा की गई ।
विधानसभा के विशिष्ट सचिव पी. के. शास्त्री की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में सम्बन्धित विभागों से आए अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए तथा व्यवस्थाओं की विभागवार समीक्षा हुई।
बैठक में शास्त्री ने निर्देश दिए कि विधानसभा भवन मेंं स्थित एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सालय में स्टाफ, दवा तथा जांच उपकरण सम्बन्धी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं और राजस्थान राज्य होटल निगम के माध्यम से भोजन, स्वल्पाहार, चाय-कॉफी आदि की व्यवस्था भी पुख्ता हो। श्री शास्त्री ने कार्मिक एवं सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रिमण्डल के सदस्यों के नाम, विभाग, निवास स्थान के पते, कार्यालय एवं निवास के दूरभाष नम्बरों की अद्यावधि संशोधित सूची उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्रमुख शासन सचिवों, शासन सचिवों, विशिष्ट शासन सचिवों, विभागाध्यक्षों एवं उनके अधीन विभागों की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
शास्त्री ने नामजद तथा साधारण डाक को प्राप्त करने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना एवं डाक वितरण की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। जयपुर डेयरी की ओर से विधानसभा भवन स्थित दुग्ध वितरण केन्द्र में दूध, घी, मक्खन, पनीर, चाय-कॉफी आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए गए।
सत्रकाल में माननीय विधायकों को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में आरक्षण सुविधा प्रदान करने के लिए विधानसभा भवन में रोडवेज आरक्षण काउंटर की व्यवस्था करने के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को अन्य व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में विधानसभा के विशेषाधिकारी प्रकाश चन्द्र पिछोलिया, उप सचिव तौफीक हुसैन हाशमी सहित चिकित्सा, आयुर्वेद एवं भारतीय औषधि, संसदीय कार्य, कार्मिक एवं सामान्य प्रशासन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर डेयरी, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ एवं दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top