मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का फीता काटकर किया उद्घाटन
बाडमेर, 15 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाश एटूरू ने बुधवार को सूचना केन्द्र में दो दिवसीय मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एटूरू ने आगामी लोकसभा चुनाव के मदेनजर मतदाता जागरूकता तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के सन्दर्भ में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में कुल 17 पैनलस् के जरिये प्रदर्शित किये गये चित्रों में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न गतिविधियों के चित्रों का प्रदर्शन किया गया। उद्घाटन के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चैधरी ने प्रदर्शनी में लगाए गए पैनल्स व चित्रों की जानकारी दी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित, रजिष्ट्रीकरण पदाधिकारी राकेश शर्मा तथा सहायक रजिष्ट्रीकरण पदाधिकारी रामचन्द्र पचार, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) पृथ्वीराज दवे समेत बड़ी संख्या में कार्मिक तथा दर्शक उपस्थित थे।
जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चैधरी ने बताया कि प्रदर्शनी में 17 पैनलों के जरिये निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। उन्होने बताया कि यह दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी गुरूवार तक सूचना केन्द्र में प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें