देश को एकता के सूत्र मे पिरोने दौडे़ युवा
जैसलमेर
राष्ट्र को अखण्डता की डोर में बांधने वाले लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर आयोजित दौड रन फोर युनिटी में जैसलमेर के हजारों यूवाओं ने उत्साह से भाग लिया। जिला संघ सरकार्यवाह तिलोकचन्द खत्री ने हरी झंडी दिखाकर दौड का शुभारंभ किया। इस दौड़ में जैसलमेर के सैंकड़ों धावकों ने भारत माता की जय, सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्दाबाद, वन्देमातरम्, नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए दौड़ना प्रारम्भ किया। इस मैराथन में भाग लेने वाले धावकों का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। जिला भाजपा प्रवक्ता कंवराजसिंह चैहान ने बताया कि नरेन्द्र मोदी प्रेरित महाअभियान ‘‘दौड़ेगा भारत, जुडे़गा भारत‘‘ के तहत रविवार सुबह से ही गड़ीसर चैराहे पर युवाओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। सैकडों़ की संख्या में रन फाॅर युनिटी के टीसर्ट व दुपट्टे लगाये युवाओं ने उत्साह से भाग लिया।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने भी मैराथन दौड में युवाओं का हौसला अफजाई किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह हमीरा, जुगलकिषोर व्यास, गोपी किषन मेहरा, मदनसिंह, मुकेष गज्जा, अरूण पुरोहित, जुगल बोहरा, विवेक गोस्वामी समेत कई सामाजिक संगठनों के सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top