जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुधारे, नगर को साफ सुथरा रखे
पेयजल एवं विद्युत की बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा
जैसलमेर, 17 दिसम्बर/ जिला कलक्टर एन.एल मीना ने उप निदेषक पशुपालन को निर्देष दिए कि जिन गांवों में पशुओं में बीमारी फैली है वहां पर पशु चिकित्सा टीम भेजकर पशुओं के उपचार की समुचित व्यवस्था करे। उन्होंने पशुओं के उपचार के लिए सभी पशु चिकित्सा केन्द्रो पर दवाईयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रखे। उन्होंने रातडिया एवं बागथल में पशुओं में फेली बीमारी का उपचार तत्काल कराने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेयजल, विद्युत, एवं मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे उनकी अनुमति के बिना मुख्यालय परित्याग नही करे अन्यथा उनके विरूद्ध आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लायें। उन्होंने विषेष से पोकरण क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देष दिए है एवं साथ ही हिदायत दी की कनिष्ठ एवं सहायक अभियन्ता अपने फिल्ड क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो को पीने का पानी समय पर उपलब्ध करावे। उन्होंने अधिषाषी अभियन्ता आरयूआईडीपी को निर्देष दिए कि वे बबर मगरा एवं गांधी काॅलोनी में जो एसआर बनी है उसे पाईप लाईन से जोडकर पानी आपूर्ति कराए ताकि शहर में पेयजल आपूर्ति में सुधार हो।
जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत जी.आर. सिरवी को निर्देष दिए कि वे जलदाय विभाग के डायरेक्ट फिडर एवं नलकूप विद्युतीकरण के कार्य को तेज गति से कराए। उन्होंने किसानों को कृषि के लिए निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप बिजली आपूर्ति करने के निर्देष दिए। उन्होंने जलदाय विभाग एवं नगर परिषद् के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे शहर में लीकेज की सयुक्त रूप से जाॅंच कर उसको दूरस्त कराए एवं इसके लिए स्थाई समाधान भी ढूंढे।
उन्होंने आयुक्त नगर परिषद् ताराचन्द गोसाई को निर्देष दिए कि वे पर्यटन सीजन को देखते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार लावें एवं इसके लिए पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारी लगावें एवं इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग भी करे। उन्होंने सर्दी को देखते हुए शहर में तीन-चार जगह रेन बसेरा शीघ्र ही चालू करने के निर्देष दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को रेन बसेरा में ठहरने वालें लोगो की सप्ताह में एक-दो बार मेडिकल जाॅंच कराने के भी निर्देष दिए। उन्होंने दुर्ग की फ्लड लाईटे चालू करने पर विषेष जोर दिया एवं कहा कि इस कार्य को एक-दो दिवस में ही किया जाए।
जिला कलक्टर ने जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे संस्थागत प्रसव में बढोतरी लाए। उन्होंने परिवार कल्याण में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित नही करने पर नारजगी व्यक्त की एवं निर्देष दिए कि वे लक्ष्य के अनुरूप नसबन्दी केसेज कराए। उन्होंने यह भी हिदायत दी की जो ए.एन.एम एवं चिकित्सा अधिकारी इस कार्य में सहयोग नही दे रहे है उनको नोटिस भी जारी करे। उन्होंने पानी के सेम्पल की जाॅंच की संख्या बढाने पर भी जोर दिया एवं प्रभावी जाॅंच कराने के निर्देष दिए।
उन्होंने आयुर्वेद अधिकारी को निर्देष दिए कि वे नाचना आयुर्वेद औषधालय को सप्ताह में दो दिवस खोलने की व्यवस्था करे एवं वहां आयुर्वेद कम्पाउंडर या वैध लगाने की व्यवस्था करे ताकि लोगो को आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार का लाभ मिल सके।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ने अवैध बूस्टर से पानी लेने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना एवं शुभ लक्ष्मी योजना में भी पात्र लोगो को लाभान्वित करने के निर्देष दिए। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपनी विभागीय गतिविधियों के संबंध में प्रकाष डाला।
.jpg)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें