जागरूकता रैली से लोगों को किया सफाई के प्रति जागरूक
सिकंदर शैख़
जैसलमेर
एक और जहां पूरे प्रदेश में वर्त्तमान सरकार ने सफाई अभियान छेड़ रखा है वहीं जैसलमेर में भी इसके निर्देश आ चुके हैं, मगर जैसलमेर में पहले से ही एक गैर सरकारी संगठन "आई लव जैसलमेर" पिछले एक साल से शहर कि साफ़ सफाई में जुटा है ,,आज भी सन्डे फॉर सोनार के तहत उसके आह्वान पर प्रशासन , पुलिस के जवान ,नगरपरिषद तथा कई संगठनों ने सोनार दुर्ग के चारों तरफ एक महासफाई अभियान चला कर श्रमदान किया।
गौरतलब है कि वर्त्तमान भाजपा सरकार प्रदेश में साफ़ सफाई को लेकर बहुत सजग दिख रही है और पूरे प्रदेश के हर जिले में बेहतर साफ़ सफाई के निर्देश आ चुके हैं और हर जिले में सफाई अभियान चल रहे हैं , वहीँ बात करें जैसलमेर जिले कि तो यहाँ पर "आई लव जैसलमेर" नाम का एक गैर सरकारी संगठन विगत एक साल से शहर को बेहतर साफ़ सफाई दे रहा है बात करें गड़ीसर सरोवर, सोनार दुर्ग कि तो हर कोई साफ़ सफाई को बेहतरीन बता रहा है वहीँ इस बार जिला प्रशासन के साथ हुई मीटिंग के बाद जिला प्रशासन भी इस और जागरूक नज़र आया जिसको लेकर आई लव जैसलमेर टीम ने आज रविवार को सन्डे फॉर सोनार कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे पुलिस के 50 जवान, नगरपरिषद के 20 कर्मचारी, आई लव जैसलमेर के 50 ,सदस्यों सीमा सुरक्षा बल के 20 जवानों तथा इसके अलावा भी कई संगठनो ने आज कड़कड़ाती ठण्ड में सोनार दुर्ग के चरों तरफ श्रमदान कर फैली गन्दगी को साफ़ किया , जिला कलेक्टर नारायण लाल मीना , पुलिस अधीक्षक हेमंत ,शर्मा नगरपरिषद सभापति अशोक तंवर ने सफाई व्यवस्था का निरिक्षण किया तथा आई लव जैसलमेर टीम कि भूरि भूरि प्रशंसा कि ,सफाई के पश्चात आई लव जैसलमेर कि टीम ने गोपा चौक से पटवा हवेली तक लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए एक जागरूकता रैली निकाली जिसमे टीम के सदस्यों ने हाथ में क्लीन जैसलमेर के बोर्ड लेकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूकता लाने कि बात कही.
अंत में आई लव जैसलमेर के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने सभी का धन्यवाद अर्पित किया तथा सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के अपने प्रयास को निरंतर जारी रखने कि बात कही
.png)


.jpg)
.jpg)
Great...thanx vijay
जवाब देंहटाएं