अब ई-मेल से कर सकेंगे फैक्स 
जयपुर।
अब ई-मेल यूजर्स अपने अकाउंट से फैक्स भी भेज सकेंगे। जयपुर की एक ई-मेल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने इस फेसिलिटी की शुरूआत की है। 
इस व्यवस्था के लिए मेल में फैक्स का ऑप्शन भी दिया है। इसमें यदि कोई डॉक्यूमेंट फैक्स करना है, तो मेल में दिए गए ऑप्शन "फैक्स" पर क्लिक कर फैक्स नंबर डालना होगा। इससे फैक्स को दुनिया में कहीं भी भेजा जा सकता है। 
कंपनी ने इसके लिए सॉफ्टवेयर बेस्ड फैक्स मशीन बनाई है। जो अन्य मशीन को कनेक्ट कर फैक्स भेज देती है। कंपनी ने सिक्योर्ड ई-मेल सर्विस को "वर्चुअल फैक्स सर्वर" बना दिया है। 
इससे किसी भी अटैचमेंट को फैक्स फॉर्मेट में कन्वर्ट कर भेजा जा सकेगा। इसकी डिलीवरी कन्फर्मेशन भी सेंडर को मिलेगी। जबकि सामान्य फैक्स मशीन टेलीफोन लाइन से जुड़ी होती है। 
इसके लिए पेपर को एक मशीन में डालना होता है और दूसरी मशीन उसे रिसीव करती है। इससे काफी पेपर वेस्ट होता है। साइबर एक्सपर्ट अजय डाटा कहते हैं कि इस ई-मेल सर्विस से न सिर्फ फैक्स भेजे जा सकेंगे, बल्कि यह सामान्य मेल की तुलना में बेहद सिक्योर भी होगा। 

सिक्योर्ड ई-मेल सर्विस

इसके साथ ही अपनी ई-मेल सर्विस एक्सजेन प्लस को मोबाइल वेरीफिकेशन से भी कनेक्ट किया है। इससे किसी का पासवर्ड पता होने पर भी इसे हैक नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि इसके लिए यूजर के मोबाइल नंबर पर पहले वेरिफिकेशन कोड आएगा और उसे पासवर्ड के तौर पर ई-मेल में डालना होगा।

इस सर्विस को किसी एक पीसी या सर्वर पर कितने भी दिनों के लिए ऑन-ऑफ कर सकते हैं। मोबाइल पर ई-मेल चलाने के लिए भी ऑथेंटिकेशन नंबर डालना होगा। 


ये होंगे फायदे 

- मोबाइल से भी भेज सकेंगे।
- प्रिंट निकालने की जरूरत नहीं।
- पेपर सेविंग।
- फैक्स की क्वालिटी बेहतर, क्योंकि पेपर स्कैन नहीं करना पड़ेगा।
- दुनिया के किसी भी कोने और कई फैक्स मशीनों पर एक साथ भेजा जा सकता है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top