मतगणना रविवार को, मोबाईल पूर्णतया वर्जित रहेंगे
बाडमेर।
विधानसभा चुनाव 2013 की रविवार को होने वाली मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किए गए है। मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा तथा किसी भी कार्मिक अथवा अभिकर्ता को मोबाईल के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही बिना प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
जिला पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि मतगणना के दिन मोबाईल फोन पूर्णतया वर्जित रहेंगे तथा किसी भी स्थिति में मोबाईल के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा तथा न ही प्रवेश स्थल पर मोबाईल संग्रहण की कोई व्यवस्था रहेगी। मतगणना के दिन मतगणना से जुडे सभी कार्मिक, अधिकारियों, चुनाव अभिकर्ता, प्रत्याशी तथा मीडिया प्रतिनिधियों को मोबाईल साथ में रखने की अनुमति नहीं रहेगीे तथा मोबाईल के साथ किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
गोदारा ने बताया कि मतगणना स्थल पर कोई भी व्यक्ति अपने पास विस्फोटक पदार्थ, आग्नेय शस्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, बन्दुक, एम.एल. गन आदि तथा अन्य हथियार जैसे गंडासा, फरसा, तलवार, भाला, कृपाण, चाकू, छूरी, बरछी, गुप्ती, खूखरी, वल्लभ, कटार, धारिया, बघनख जो किसी धातू से शस्त्र के रूप में बना हो आदि एवं मोटे घातक हथियार लाठी आदि लेकर मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं कर सकेगा। 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी वैद्य प्रवेश पत्र अनिवार्य होगा तथा यहां आने वाले सभी निर्वाचन अभिकर्ताओं तथा मतगणना कार्मिकों एवं सुरक्षा कर्मियों को प्रवेश पत्र अपने पास में रखना होगा तथा इसके बिना किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top