75 फीसदी जनता चाहती है कि सरकार बनाएं : केजरीवाल
नई दिल्ली।
आप के संयोजक ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने पर मैं ज्यादा यात्रा नहीं कर पाऊंगा, लेकिन दिल्ली में हमारी सरकार के काम से हमें फायदा मिलेगा। अच्छी सरकार के लिए राजनीतिक इच्छा शक्ति चाहिए। सरकार का हिस्सा रहते हुए हमने देखा है कि अफसर और नेता जब चाहते हैं तो कैसे अच्छा काम करते हैं। ये कोई रॉकेट साइंस नहीं है। दिल्ली विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त मिलने के बाद कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए आप को बिना किसी शर्त के समर्थन देने की बात कही है। कांग्रेस ने चुनावों में केवल आठ सीटें जीती हैं।
केजरीवाल का कहना है कि कांग्रेस के बिना शर्त समर्थन के निर्णय से आप को सरकार गठन के बारे में पुनर्विचार पर मजबूर होना पड़ा है। इधर दिल्ली कांग्रेस ने कहा, लगता है आप ने कांग्रेस के समर्थन को हलके में लिया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें