जागरुकता पर्यवेक्षक श्रीमती भसीन रविवार को बाडमेर आएगी
बाडमेर, 23 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से बाडमेर जिले के लिए नियुक्त केन्द्रीय स्वीप पर्यवेक्षक श्रीमती नानू भसीन रविवार को बाडमेर आएगी।
स्वीप के संयोजक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने बाडमेर जिले में मतदाता जागरूकता के लिए निदेशक (एम. एण्ड सी.) ऊर्जा एवं नगरीय विकास मंत्रालय नई दिल्ली श्रीमती नानू भसीन को केन्दीय चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वे रविवार को चार दिवसीय दौरे पर बाडमेर आएगी। इस दौरान वे स्वीप की गतिविधियों तथा अन्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का पर्यवेक्षण करेगी।
श्रीमती भसीन रविवार को जोधपुर से प्रस्थान कर बाड़मेर आएगी। इस दिन वे पचपदरा तथा सिवाना विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदाता जागरूकता गतिविधियों का निरीक्षण करेगी। सोमवार को वे गुड़ामालानी तथा चैहटन एवं मंगलवार को बाड़मेर व बायतु विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। श्रीमती भसीन बुधवार को शिव विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करने के पश्चात् जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें