रोहित शर्मा ने डेब्यू मैच में ठोका शतक
कोलकाता।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने टेस्ट कॅरियर का पहला सैकड़ा ठोकते हुए टीम इंडिया कों संभालते हुए 120 रन की बढ़त दिला दी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोहित 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 127 रन बना चुके थे। उनके साथ दूसरे छोर पर मौजूद आर अश्विन भी शतक से महज 8 रन(92) दूर हैं।
पहले ही टेस्ट में जड़ा शानदार शतक
ऎतिहासिक ईडन गार्डन्स पर खेले जा रहे इस मैच में रोहित ने अपने करियर के पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाकर यह साबित किया कि वह आने वाले दिन के हीरो हैं। सचिन तेंदुलकर के सस्ते में आउट होने के बाद ईडन में सन्नाटा पसर गया था लेकिन रोहित ने जैसे-जैसे अपनी पारी को संवारा, ईडन में जान आने लगी। रोहित के अर्धशतक के समय भी ईडन में सचिन का प्रभाव देखा जा सकता था लेकिन जैसे ही उनका शतक पूरा हुआ, पूरा ईडन फिर से जिंदा हो गया।
सचिन के बाद रोहित-रोहित के नारे
रोहित ने अपना शतक पूरा होते ही सबसे पहले दर्शकों का अभिवादन किया और फिर ड्रेसिंग रूम में अपने साथियों का अभिवादन दिया। यह काफी भावनात्मक पल था। इसी के साथ ईडन में मौजूद लगभग 45 हजार लोग "रोहित-रोहित" के नारे लगाने लगे। इससे पहले सचिन जब क्रीज पर पहुंचे थे तब सचिन-सचिन के नारे गूंजे थे।
14वें भारतीय बने रोहित
रोहित पर्दापण मैच में शतक लगाने वाले 14वें भारतीय हैं। यह भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा पल था क्योंकि रोहित उस खिलाड़ी को मिलने वाली तालियों को हासिल कर रहे थे, जिसने 25 साल तक भारतीय क्रिकेट की सेवा की और अब उसके संन्यास का वक्त आ गया है।
----
सीपी के आरसीए चुनाव पर संकट
जयपुर। विधानसभा चुनाव की व्यस्तता ने कांग्रेस के सांसद सीपी जोशी को दोराहे पर ला खड़ा किया है। संकट यह है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए आला कमान ने जोशी क
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें