अनियंत्रित कार पलटने से तीन की मौत और दो घायल
श्रीराम ढाका
धोरीमन्ना।
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के धोरीमन्ना थानांतर्गत अनियंत्रित कार पलटने से तीन जनो की मौत हो गई और दो जेन घायल हो गए ,
मिली जानकारी के मुताबिक धोरीमन्ना से बाडमेर एन एच 15 पर बिजलीघर के सामने अहमदाबाद से देवीकोट जा रही एक कार आज 4 बजे आर जे 07 सी ऎ 5923 एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चककर में अनियंत्रित होकर रोड के पास रखे बिजली के पोल से टकराकर पलट गई कार में सवार फेयजे खान पुत्र खेरे खान लालू खान पुत्र दिने खान नूरे खान पुत्र धोधे खान सभी निवासी अमरपुरा देवीकोट कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि लोले खान व् सुमार खान घायल हो गए घायलो को गुजरात रेफर किया गया कार चकनाचूर हो गई सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इनके साथ 16-17 कारो का काफिला चल रहा था ये लोग अहमदाबाद से हजयात्री को लेकर आ रहे थे मृतक आपस में रिशतेदार थे मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कि शिनाख्त कर परिजनो को सोपा
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें