मां के लिए बेटी उतरी प्रचार में
बाड़मेर
बाड़मेर
विधान सभा से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रही डाक्टर मृदुरेखा चैधरी के चुनाव प्रचार में उनका होसला बढ़ने के लिए उनकी बेटी भी उनके साथ कंधे से कन्धा मिलाती नजर आई। कोटा में अपनी पढाई से लम्बी छुटिया लेकर बाड़मेर आई डाक्टर मृदुरेखा चैधरी कि बेटी निरामयी लोगो से वोट के लिए अपील करती नजर आ रही है। डाक्टर चैधरी के प्रचार के लिए बने प्रचार रथ के साथ मंगलवार को निरामयी ने शहर के कई वार्डो में जाकर लोगो से अपनी माँ को मतदान करने की अपील की । खास तौर पर युवा मतदाताओ से खुल कर बात करने वाली निरामयी बताती है कि उनकी माँ ने समाज और लोगो के काम के लिए बीते बीस सालों में खूब मेहनत की है लेकिन इस बार पार्टी ने उनके साथ जो किया वह सही नहीं है ऐसे में उनका बतौर निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा होना सही है। निरामयी ने अपने प्रचार के दोरान न केवल लोगो को अपनी माँ के लिए मतदान करने के लिए पर्चे बनते साथ ही आरी के चुनाव का झंडा भी पुरे दिन थामे रखा। निरामयी कहती है कि शहर में एक सप्ताह तक माँ के लिए प्रचार करने के बाद वह माँ के साथ गावो में जाकर प्रचार करने का भी मानश रखती है। वह कहती है कि उनकी माँ और लोग जिस तरह से मतदाताओ के बीच जाकर मेहनत कर रहे है उससे परिणाम सकारात्मक जरुर होगें।
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें