विशाखापट्नम।
डेरेन सैमी (नाबाद 63), किरेन पावेल (59) और डेरेन ब्रावो (50) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए दूसरे वनडे में भारत को दो विकेट से हरा दिया।
289 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुए वेस्टइंडीज की टीम ने तीन गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसी जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करती हुई भारतीय टीम ने विराट कोहली (99) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 51) की अर्धशतकी पारी की बदौलत 289 रन बनाए थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें