प्रदेश में गुलाबी सर्दी ने निकलवाए गर्म कपड़ेप्रदेश में गुलाबी सर्दी ने निकलवाए गर्म कपड़े
जयपुर।
देश के उत्तरी हिस्सों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ व जम्मू कश्मीर में हुई बर्फबारी के असर से राजस्थान में सर्दी का असर तेज कर दिया है। रात के तापमान में आंशिक कमी आई है, लेकिन दिन में तापमान कम रहने के कारण गुरूवार सुबह ठंडी हवाओं ने शीतलहर जैसा अहसास कराया।
बीकानेर, श्रीगंगानगर और शेखावाटी में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। वहीं पिलानी में सर्वाधिक 20.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। राजधानी जयपुर में बीती रात करीब तीस किमी रफ्तार से चली ठंडी हवाओं से गुरूवार सुबह मौसम सर्द रहा। सुबह 8.30 बजे करीब पच्चीस किमी की गति से चली उत्तरी हवाओं ने शहरवासियों को गर्म कपड़ों पहनने पर विवश कर दिया। गुरूवार तड़के हुई हल्की बूंदाबांदी और आसमान में छाए बादलों के कारण एयरपोर्ट पर दृश्यता घटकर एक किमी दर्ज हुई। 
न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं सुबह नौ बजे तापमान दो डिग्री घटकर 20 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिन विक्षोभ के असर से बादलों की आवाजाही बनी रहने व बौछारें होने के संकेत दिए हैं। वहीं विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद प्रदेश में तापमान में गिरावट होने पर सर्दी का असर बढ़ने की आशंका जताई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top