रूपाराम का मोहनगढ़ में भव्य स्वागत’’
बाड़मेर
18 नवम्बर, जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के कांगे्रस पार्टी के उम्मीदवार का मोहनगढ़ में भव्य स्वागत किया, मोहनगढ़ में ग्राम ग्राम ढाणी ढाणी से आये कांग्रेस पार्टी के समर्थकों ने श्री रूपाराम को पलकों पर बैठाकर उनका भव्य स्वागत किया।
मोहनगढ़ में रूपाराम के स्वागत समारोह में गाजी फकीर, हसैुन फकीर, पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, पूर्व विधायक गोरवर्धन कल्ला, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रावतारामजी मेघवाल, यूआईटी चैयरमैन उम्मेद सिंह तँवर, स्थानीय वरिष्ठ कांगे्रसी डाॅ. रामजीराम, नवरंग खां, कमू खां, नागेष प्रजापत, राणजी चैधरी, रूपचन्द सोनी, देषलाराम, जोधाराम, हनुमान गर्ग, जगदीष बिस्सा, अजीम खां के बीच भव्य स्वागत किया गया। मोहनगढ़ के निवासियों ने श्री रूपाराम को भारी संख्या में इकठ्ठे होकर समर्थन देने को संकेत दिया।
रूपाराम आज मोहनगढ़ के साथ साथ देवा, चांधन, सोढ़ाकौर, धायसर एवं डेलासर में अपने दौरे के दौरान समर्थकों से घिरे रहे और इन सभी जगहों पर रूपाराम का अद्वितीय स्वागत हुआ। रूपाराम के समर्थकों में खुषी की लहर देखने भर की थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें