कांग्रेस-भाजपा समर्थकों के बीच चली गोलियां 
भिंड। 
मध्यप्रदेश के भिड जिले की लहार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गोविन्द सिंह और भाजपा प्रत्याशी रसाल सिंह के समर्थकों में ताबड़तोड़ गोलियां चलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 
कांग्रेस विधायक एवं लहार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.गोविन्द सिंह ने आरोप लगाया कि उनके भतीजे एवं अनुरूद्ध सिंह गुरूवार देर रात्रि चुनाव प्रचार के बाद जब गाडी से घर आ रहे थे। 
इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी रसालसिंह के समर्थक वाहन के पीछे लग गए तभी अनुरूद्ध सिंह को मारने के लिए उस पर ताबडतोड गोलियां चलाई अनुरूद्ध ने अपनी जान बचाकर घर के अन्दर आ गया।
गोलियों की आवाज सुनकर लोग एकत्रित होने लगे तो हमलावर अनुरूद्ध की गाडी में टक्कर मारकर भाग गए। भाजपा प्रत्याशी रसाल सिंह ने गाविन्द सिंह के आरोपों का खंडन किया है उनका कहना है कि उन्हें बदनाम करने की कांग्रेस के लोग साजिश रच रहे है। 
रसालसिंह समर्थक भुवनेश तोमर ने लहार थाने में दिए आवेदन में गोविन्द सिंह के भतीजे और उनके समर्थकों द्वारा उन पर हमला करने का आरोप लगाया है। 
लहार के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक भारद्वाज ने शुक्रवार को यहां बताया कि दोनों तरफ से दिए गए आवेदन में एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top