नाथू सिंह राठोड ने दिया डॉ प्रियंका चौधरी को समर्थन नाम लिया वापस 
बाड़मेर 
मजदुर नेता नाथू सिंह राठोड ने अपना नामांकन भाजपा प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी के समर्थन में वापस लिया। नाथू सिंह ने रावण राजपूत समाज हित में निर्दलीय नामांकन .स हित में भाजपा प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौदशरी के आग्रह पर रवाना राजपूत समाज कि और से उन्हें समरतजहां के निर्णय के बाद उनसे समाज हित कि बातचीत कर उन्हें समर्थन का फैसला लिया। इसके लिए समाज कि और से बाड़मेर आगोर में डॉ प्रियंका चौधरी के समर्थन में उनकी उपस्थिति में सभा का आयोजन कर उन्हें समाज कि और से चुनरी ओढ़ाकर स्वागत कर उन्हें समर्थन दिया। इस अवसर पर डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा कि वो रावण राजपूत समाज के हितो का पूरा ख्याल रखेगी और बिना किसी भेदभाव के विकास में अपना योगदान देगी। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष रावण राजपूत सभा किशन सिंह राठोड ,हरी सिंह राठोड ,सहित समाज के सेकड़ो लोग मौजूद थे

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top