भाजपा आमजन की पार्टी - डा. प्रियंका
बाड़मेर:
बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डाॅ. प्रियंका चैधरी ने शुक्रवार को को गेंहू, लूणू, तिरसिंगड़ी, बोला, असाड़ा की बेरी, दांता, दरूड़ा एवं मारूड़ी आदि गांवों में कार्यकर्ताओं एवं प्रमुख लोगों के साथ आमजन से जनसम्पर्क कर समर्थन मांगा। इस अवसर पर डाॅ. प्रियंका चैधरी ने कहा कि भाजपा आमजन की पार्टी हैं। 36 कौम का केवल विकास भाजपा ही चाहती हैं। कांग्रेस नेे 5 साल के कुषासन में आम आदमी की मूलभूत सुविधाओं की उपेक्षा की हैं। उन्होंने जनता के साथ रहकर उनकी मंषा अनुरूप जनहित में कार्य करने का वादा किया। इस दौरान लोगों की पेयजल, बिजली, चिकित्सा सेवा, सड़क, षिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का डा. चैधरी ने विष्वास दिलाया कि जन भावनाओं के अनुरूप वे कार्य करेगी। इस अवसर पर इनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर पर्बतसिंह, पूर्व विधायक हरिसिंह सोढ़ा, रतनलाल बोहरा, महावीरसिंह चूली, रामसिंह बोथिया, बलवंतसिंह भाटी,, सवाईराम मेघवाल, कल्याणसिंह भाजयुमो उप्याध्क्ष ,मदनसिंह, आषा राठी, मंगला मूंदड़ा, चीमाराम सरपंच बोला, नीम्बाराम वकील, तिलाराम मेघवाल,भवरसिंह,सायम खॅान,नानगाराम, गणपसिंह लूणू पूर्व सरपंच,प्रेमसिंह आगौर,सुखराम भील, जोगाराम भील,अदर रहमान,हाजी हिदायत खाॅ,मुस्ताद खाॅ राजड़, रेखाराम, सदिक खान, किषनाराम भील, सुरताराम भील, सदिक खान, जनसम्पर्क के दौरान साथ रहेंएवं भाजपा कार्यकर्ताओं को उत्साह एवं उमंग के साथ प्रसार-प्रचार कर केन्द्र एवं राज्य में भाजपा की शख्त जरूरत को पूरा करने हेतु डाॅ प्रियंका चैधरी को भारी मतों से ऐतिहासिक विजयी प्रदान करावें।
शुक्रवार को अखिल भारतीय राजपुरोहित महासभा व ब्रह्मा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमसिंह राजपुरोहित ने भाजपा के वयोवृद्ध नेता एंव पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चैधरी से मुलाकात की । मुलाकात के दौरान उन्होने गंगाराम चैधरी को पूर्ण रूप से आष्वस्त किया कि उनके समाज का पूरा समर्थन भाजपा प्रत्याषी डाॅ.प्रियंका चैधरी को रहेगा तथा चुनाव के दौरान उनकी भरपूर मदद की जायेगी । बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र मे स्थित उनके समाज के लोग पूरा सहयोग करेगे ।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें