जनता के विष्वास पर खरी उतरूंगीः डा. प्रियंका
बाड़मेर
‘जनता ने मेरे ऊपर जो विष्वास करके चुनाव में साथ दे रही है। मैं इसका कर्ज शहर व गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में व्याप्त समस्याआंे को दूर करके दूंगी। गांवों में पानी की भारी किल्लत है। आजादी के इतने साल बाद भी महिलाओं व बुजूर्गजनों को पानी जुटाने के लिए मषक्कत करनी पड़ती है। वहीं बिजली गुल होना तो आम बात हो गई है। भाजपा की सरकार आने पर योजनाबद्ध तरीके से गांवों को पेयजल सुविधा से जोड़ा जाएगा, वहीं 24 घंटे बिजली सप्लाई दी जाएगी।’ 
यह बात बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चैधरी ने शनिवार को उण्डखा, राणीगांव, आटी, जसाई, परा में आयोजित जन सभा मेें कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकारी अस्पतालों में अच्छी सुविधाएं नहीं होने से चिकित्सक त्याग पत्र देने पर मजबूर है। जिला मुख्यालय के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में स्थित अस्पतालों में चिकित्सकों के भारी संख्या में रिक्त पद है। कांग्रेस की मुफ्त दवा की योजना को भी जनता ने सिरे से खारिज किया है। कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण सरकारी अस्पतालों की उपेक्षा हो रही है। समाजसेवी तनसिंह चैहान ने कहा कि बाड़मेर के लोग सीधे-साधे व मिलनसार है। यहां पर छत्तीस कौम एकजुट होकर रहना चाहती है, लेकिन कांग्रेस सरकार समाजों में फूट डालकर अपना वोट बैंक तैयार करने का प्रयास करती है, जबकि भाजपा जनता के दिल को जीतकर कमल का फूल खिलाना चाहती है। केप्टन हीरसिंह भाटी ने कहा कि कांग्रेस के राज में हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं है। आए दिन आतंकवाद व भारतीय सीमाओं में घूसपैठ होती रहती है, जबकि कांग्रेस इन ताकतांे को रोकने की बजाय चुप्पी साध लेती है। भाजपा की सरकार आने पर देष विरोधी असामाजिक तत्वांे को कड़ा जवाब दिया जाएंगा। एडवोकेट रूपसिंह राठौड़ ने कहा कि भाजपा जन-जन के मन की बात कहती और करती है, जबकि कांग्रेस जन-जन को एक दूसरे से दूर करती जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का इससे अच्छा मौका कोई नहीं। इस दौरान महावीरसिंह चूली, टाउराम पूनड़, एडवोकेट गणेषाराम, मोतीसिंह मारूड़ी, दीपाराम अहम्पा जसाई, डा. राहुल बम्बाणिया, शैतानसिंह मीठड़ी, रणवीरसिंह भादू आदि ने संबोधित कर 1 दिसंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।

युवा नेता माली ने गांवों का दौरा कियाः 
भाजपा युवा नेता गौतम माली ने गांव बाड़मेर आगोर, उतरलाई, कवास, षिवकर में माली समाज के मौजीज लोगांे से मिलकर भाजपा प्रत्याषी डा. प्रियंका चैधरी को अपना मत एवं समर्थन देने का आह्वान किया, जिसमें समाज के लोगों ने माली को विष्वास दिलाया कि 1 दिसंबर को भाजपा प्रत्याषी के पक्ष में अपना मत एवं समर्थन देंगे। इसमें चंपालाल माली, हंसराज, केवलाराम, धन्नाराम, जेताराम, कालूराम, जोगाराम, लाभूराम, रेवंताराम, किषनाराम

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top