बीजेपी की बाड़मेर ज़िले की छ विधानसभा की  टिकट फाइनल शिव विधानसभा पर घोसना नहीं  
बाड़मेर।
राजस्थान में आगामी एक दिसम्बर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के 176 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची में बाड़मेर ज़िले की सातो विधानसभा में से छ विधानसभा के उम्मीदवारो की घोसणा कर दी शिव विधानसभा के उम्मीदवार की घोषणा नहीं कि गई बाड़मेर ज़िले कि छ विधानसभा के उम्मीदवार इस प्रकार है....
1. बाडमेर से डॉ. प्रियंका चौधरी
2  बायूत से कैलाश चौधरी
3 . पचपदरा से अमराराम
4 . सिवाना से हम्मीर सिंह
5. .गूढामलानी से लादूराम विश्नोई
6 .चौहटन (अनुसुचित जाति) से तरूण राय  कागा

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top