
सराफ, अर्चना और रेखा को नोटिस
जयपुर।
पेड न्यूज को लेकर बड़े दलों के प्रत्याशी भी फंसते नजर आ रहे हैं। जिला प्रशासन की मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) ने एक समाचार पत्र और इलेक्ट्रॉनिक चैनल की खबर पर प्रसंज्ञान लिया है। इन खबरों को पेड न्यूज का आधार मानते हुए मालवीय नगर से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ, कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा और झोटवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी रेखा कटारिया को नोटिस जारी किया गया है।
मालवीय नगर के रिटर्निग अधिकारी पारस जैन और झोटवाड़ा के रिटर्निग अधिकारी राजपाल सिंह ने नोटिस की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रत्याशियों को 48 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है, इसके बाद जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अंतिम निर्णय किया जाएगा।
निर्दलीय प्रत्याशी कोफिर नोटिस
जिला प्रशासन ने चुनावी खर्च के मामले में विसंगतियों को लेकर सांगानेर से निर्दलीय प्रत्याशी जय वशिष्ठ को एक बार फिर नोटिस दिया है। इसमें कहा गया है कि प्रत्याशी की ओर से 20 तक कोई खर्च नहीं दर्शाया गया। प्रत्याशी की बहन की 19 नवम्बर को शादी थी। शादी में चुनाव प्रचार नहीं करने का सत्यापन कराने की आवश्यकता बताते हुए नोटिस में पूछा गया है कि इस कार्यक्रम की पहले अनुमति ली गई थी या नहीं। इस मामले में प्रशासन ने पहले भी नोटिस दिया था, जिसे वापस नहीं लिया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें