डिनर नहीं, सिर्फ सेक्स के मिलते हैं ऑफर
लंदन।
इस मोहतरमा का दुखडा है कि लोग उन्हें सेक्स के लिए तो सभी ऑफर करते है लेकिन कोई भी इन्हें डिनर के लिए ऑफर नहीं करता हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 25 वर्षीय ग्लैमर मॉडल रीगन सिडले का कहना है कि पुरूष उसे सेक्स का ऑफर तो देते हैं लेकिन डिनर पर चलने के लिए कोई नहीं कहता।
रीगन ने केवल तीन साल में ही अपने नाखूनों, ब्रेस्ट इंप्लांट और बाल एक्सटेंशन करवाने पर दस हजार पौंड खर्च किए। इसके अतिरिक्त सात हजार पौंड फेशियल फिलर और सेमी परमानेंट मेकअप पर खर्च किए।
रीगन न्यूड फोटोशूट करवाना चाहती थी, लेकिन वैजाइना अच्छी ना होने के कारण रीगन ऎसा नहीं कर पाई। रीगन अब अपनी वैजाइना ठीक करवाना चाहती हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें