जागो पार्टी लालचन्द गोदारा ने किया जन सम्पर्क
बाड़मेर 17 नवम्बर 2013 जागो पार्टी प्रत्याषी लालचन्द गोदारा ने चुनाव प्रचार के लिए गांवो में जन सम्पर्क किया। दामोणियो की ढाणी, सुलतानीयो की ढाणी, कुड़ला, षिवनगर बाड़मेर, सांसियो की बस्ती प्रत्याषी लालचन्द गोदारा के साथ रामाराम, खेमाराम, नरपत सैन, राजूसिंह, आदि लोग चुनाव प्रचार में साथ थे। प्रत्याषी लालचन्द गोदारा ने आदि गांवो का दौरा किया। जनता ने जागो पार्टी के लिए समर्थन देने का वादा किया। जिला युवा अध्यक्ष नरपतसिंह मावा ने युवा षक्ति को सम्बोधित करते हुए आज की भ्रश्ट राजनिति में परिवर्तन ला सकती है। आज की राजनिति देष के विकास के हित न होकर देष द्रोही गतिविधियों बढाने का कार्य कर रही है। प्रचार में साथ जिला अध्यक्ष डाॅ रेवन्तसिंह सोढा, जिला मंहामंत्री गौतम बोथरा, वरिश्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार माली, कई सैकड़ो 36 कौमों के लोगो ने सहयोग व समर्थन की आष्वासन दिया। अतः गौतमचन्द बोथरा ने सभी गांव वासियो को धन्यवाद व्यक्त किया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें