"आप" ने अपने 8 उम्मीदवारों को क्लीन चिट दी

"आप" ने अपने 8 उम्मीदवारों को क्लीन चिट दी
नई दिल्ली। 
आम आदमी पार्टी की ओर से तीन बजे तक का टाइम देने के बाद मीडिया सरकार के कर्ता धर्ता अनुरंजन झा ने कहा है कि वे "आप" को रॉ फुटेज नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि वे किसी संवैधानिक संस्था को ही रॉ फुटेज देंगे। 
इससे पहले आम आदमी पार्टी की ओर से 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर मीडिया सरकार संगठन से रॉ फुटेज मांगा गया था। पार्टी के सदस्य योगेन्द्र यादव ने अनुरंजन झा को तीन बजे तक का टाइम दिया था। 
पढिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगेन्द्र यादव ने क्या कहा

हमें ना तो अनुरंजन झा की तरफ से टेप मिला है ना ईमेल का जवाब। कल रात वे एक टीवी चैनल पर आए और साफ साफ इनकार कर दिया टेप देने से। हमने कल भी कहा था कि इस मामले की तह तक जाना चाहते हैं, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। हम ईमानदारी की राजनीति करने आए हैं। 

मगर स्टिंग करने वाले लोगों ने अब तक कोई फुटेज उपलब्ध नहीं कराई है और इसे लेकर हम चिंतित हैं और इसे लेकर मन में संदेह होता है कि टेप की डॉक्टरिंग की गई है। हमने अपने साथियों से बात की और सबने कहा कि ये बातचीत बहुत लंबी थी और ये जो हिस्से दिखाए जा रहे हैं। वे तोड़ मरोड़कर दिखाए जा रहे हैं, पूरी बात सुन ली जाए। अगर फिर आप कहेंगे कि पार्टी के उम्मीदवार पद से हट जाएं, तो हट जाएंगे।

मीडिया के जरिए अनुरंजन जी से, मीडिया सरकार संगठन से हम फिर अनुरोध करते हैं। हम तीन बजे तक आपका इंतजार करेंगे। कल (गुरूवार को) सीडी जारी करते वक्त उन्होंने कहा था कि देशहित में, राजनीति में ईमानदारी लाने के लिए वह ये सूचना जारी कर रहे हैं। अगर ऎसा है तो आम आदमी पार्टी देश हित में इसकी पूरी जांच और तुरंत कार्रवाई करना चाहती है। हमें इसके लिए लिए पूरी सीडी चाहिए। ताकि हमें संतुष्टि हो जाए कि जो दिखाया जा रहा है, वह सही संदर्भ में पूरी तरह सही ढंग से दिखाया जा रहा है। 

हम फिर अनुरोध करते हैं। लेकिन अगर तीन बजे तक यह नहीं मिला। अगर ऎसा हुआ, तो यही निष्कर्ष निकाला जाएगा कि आम आदमी पार्टी को बदनाम करने का हिस्सा है। मेरा मीडिया से अनुरोध है कि कोई भी चैनल एक सीडी दिखाने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच कर ले। क्योंकि चैनल पर आने के बाद सिर्फ बनाने वाले का जिम्मा नहीं रह जाता। अविश्वसनीय डॉक्टर्ड सीडी को चलाना अनैतिक, गैरकानूनी और पत्रकारिता की बुनियादी मर्यादा के खिलाफ है। 

इस देश में, दिल्ली में बहुत बड़ी लड़ाई चल रही है। ऎसे में मीडिया का धर्म है कि इस देश में सब तक सच पहुंचाए। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप पूरा फुटेज लीजिए। देश के सामने रखिए। आम आदमी पार्टी के समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और हम पर निगाह रखने वाले देश के तमाम नागरिकों को मैं ये संकल्प दिलाना चाहता हूं कि किसी भी किस्म के भ्रष्टाचार को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

मीडिया सरकार के स्टिंग में उलझे "आप"

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के दो नेता कुमार विश्वास और शाजिया इल्मी का स्टिंग सामने आने के बाद इल्मी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों से अपना नाम वापस लेने की पेशकश की है। 

शाजिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ना अहम है, लेकिन वह स्टिंग ऑपरेशन के कारण पार्टी की छवि को नुकसान नहीं होने देंगी। शाजिया ने कहा कि जब तक जांच में यह साफ नहीं हो जाता कि वह निर्दोष हैं, वह चुनाव नहीं लड़ने की पेशकश कर रही हैं। शाजिया ने स्टिंग ऑपरेशन पर भी सवाल उठाए हैं। 

इस पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि शाजिया ने भावुक होकर चुनाव ना लड़ने की बात कह दी है, लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि हम इस मुद्दे पर शाजिया से बात कर रहे हैं। 

दरअसल, मीडिया सरकार के एक स्टिंग ऑपरेशन में शाजिया इल्मी और विश्वास दोनों को कैश लेने को तैयार दिखाया गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top