अनाज मण्डी में मुनीम से 4 लाख लूटे
जयपुर। चांदपोल मंडी में गुरूवार शाम एक मुनीम से रूपयों का बैग लूटकर लुटेरा बाइक सवार साथी के साथ भाग गया। मुनीम ने पीछा किया, लेकिन दोनों भीड़ में गुम हो गए। सूचना पर पहुंची संजय सर्किल थाना पुलिस ने बताया कि मुनीम की बातों पर संदेह है, जांच की जा रही है।
बदल रहा बयान
अभिषेक बंसल ने पुलिस को बताया कि मुनीम जितेंद्र शर्मा रोजाना सूरजपोल मण्डी से रूपए लाकर बैग कार्यालय में रखता, फिर मण्डी में वसूली करने जाता था, लेकिन गुरूवार को रूपयों का बैग साथ ले गया। पुलिस ने बताया कि जितेंद्र ने पहले बैग में तीन लाख रूपए होना बताया था। फिर वह चार लाख रूपए लूटे जाने की बात कर रहा है। जहां वारदात हुई है, वहां के दुकानदार और व्यापारियों ने ऎसी घटना होने से इनकार कर दिया है। इससे पुलिस को जितेंद्र शर्मा की बातों पर शक है। उससे पूछताछ की जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें