अनाज मण्डी में मुनीम से 4 लाख लूटे 
जयपुर। चांदपोल मंडी में गुरूवार शाम एक मुनीम से रूपयों का बैग लूटकर लुटेरा बाइक सवार साथी के साथ भाग गया। मुनीम ने पीछा किया, लेकिन दोनों भीड़ में गुम हो गए। सूचना पर पहुंची संजय सर्किल थाना पुलिस ने बताया कि मुनीम की बातों पर संदेह है, जांच की जा रही है।

लूट का शिकार जितेंद्र शर्मा आगरा रोड, पुरानी चुंगी निवासी है। वह चार माह से चांदपोल अनाज मण्डी में गुर्जर की थड़ी निवासी अभिषेक बंसल की गुलाब ट्रैडर्स फर्म में मुनीम की नौकरी कर रहा है। वह कलेक्शन भी करता है। जितेन्द्र शाम करीब साढ़े छह बजे सूरजपोल अनाज मंडी स्थित दीनानाथजी की गली से आया और बैग में रूपए लेकर चांदपोल मण्डी में कलेक्शन करने चला गया। वह साढ़े सात बजे फर्म पहुंचा और दूसरे मुनीम को बताया कि राजेश खंडेलवाल से रूपए लेकर सीढियों से उतर रहा था, तभी एक युवक आया और बैग लूटकर बाइक सवार साथी संग भाग निकला।

बदल रहा बयान
अभिषेक बंसल ने पुलिस को बताया कि मुनीम जितेंद्र शर्मा रोजाना सूरजपोल मण्डी से रूपए लाकर बैग कार्यालय में रखता, फिर मण्डी में वसूली करने जाता था, लेकिन गुरूवार को रूपयों का बैग साथ ले गया। पुलिस ने बताया कि जितेंद्र ने पहले बैग में तीन लाख रूपए होना बताया था। फिर वह चार लाख रूपए लूटे जाने की बात कर रहा है। जहां वारदात हुई है, वहां के दुकानदार और व्यापारियों ने ऎसी घटना होने से इनकार कर दिया है। इससे पुलिस को जितेंद्र शर्मा की बातों पर शक है। उससे पूछताछ की जा रही है। 




0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top