मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षितमिग-29 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
जोधपुर। 
भारतीय वायुसेना का मिग-29 विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा गुजरात के जामनगर एयरबेस के नजदीक लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुआ। हालांकि हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ और हादसे से पहले पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा। 
रक्षा प्रवक्ता एसडी गोस्वामी ने बताया कि विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। जामनगर एयरबेस से पहले अचानक इसमें किसी खराबी के चलते ये दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे से ठीक पहले पायलट विमान से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा। इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top